इंडिया न्यूज,मद्रास न्यूज, (MHC recruitment 2022) : कोर्ट में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई हैं । 8वीं से 10वीं पास युवाओं के लिए मद्रास हाईकोर्ट (एमएचसी) बहुत जल्द 1400 से अधिक पदों पर भर्ती करने जा रहा हैं । भर्ती के तहत कोर्ट में एग्जामिनर, रीडर सीनियर बेलीफ, जूनियर बेलीफ,जेरॉक्स ऑपरेटर, ड्राइवर सहित कई पदों को भरा जाना है। इन पदों के लिए कैंडिडेट आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन प्रक्रिया से आवेदन करें । आवेदन करने के लिए 22 अगस्त अंतिम तिथि हैं । पदों के लिए एससी,बीसी उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 550 रुपये का भुगतान करना होगा ।
एग्जामिनर -118 पद
रीडर-39 पद
सीनियर बेलीफ-302 पद
जूनियर बेलीफ-574 पद
प्रोसेस सर्वर-41 पद
प्रोसेस राइटर – 03 पद
जेरॉक्स ऑपरेटर – 267 पद
लिफ्ट ऑपरेटर- 09 पद
ड्राइवर – 59 पद
चयनित उम्मीदवार जैसे एग्जामिनर, रीडर, ड्राइवर और सीनियर बेलीफ को शुरूआत में 32 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। अन्य पदों के लिए अलग-अलग सैलरी है जो कि वेतनमान 19,000 रुपए से 69,900 रुपए और 16,600 रुपए से 60,800 रुपए एवं 15,900 रुपए से 58,500 रुपए के आधार पर तय होगी।
एग्जामिनर, रीडर, ड्राइवर और सीनियर बेलीफ के लिए कैंडिडेट को कम से कम 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। अन्य पदों के लिए योग्यता 8वीं पास या फिर 10वीं है। इसके अलावा निर्धारित क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव की भी मांग की गई है।
अनुसूचित जाति (अरुण्थियार), अनुसूचित जनजाति और सभी जातियों की निराश्रित विधवाएं-18 वर्ष से 37 वर्ष
अधिकांश पिछड़ा वर्ग / विमुक्त समुदाय, पिछड़ा वर्ग (पिछड़ा वर्ग मुसलमानों के अलावा) और पिछड़ा वर्ग मुसलमान -18 से 34 वर्ष
अन्य /अनारक्षित श्रेणियों के लिए -18 से 32 वर्ष
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी । उसके आधार पर ही योग्य उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा ।
सबसे पहले एमएचसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
निर्धारित पद पर क्लिक करें और सभी जानकारी भर लें।
फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें अपने आवेदन का पूर्वावलोकन करें
शुल्क जमा कर सबमिट कर दें
इन पदों के लिए ओबीसी/जनरल/अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 550/- रुपये का भुगतान करना होगा । वहीं एस/एटी श्रेणी के लिए कोई फीस नहीं होगी ।
ये भी पढ़े : देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़े : आतंकी हमले में सेना का एक जवान घायल
ये भी पढ़े : मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बाद हरियाणा व झारखंड में भी अलर्ट
ये भी पढ़े : फिलीपींस में 7.1 तीव्रता का भूकंप
ये भी पढ़े : जेएनवी में 11वीं की विभिन्न स्ट्रीम पर होंगे दाखिलें,आवेदन,वेटेज व आयु सीमा,जानें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…