इंडिया न्यूज़ ,नई दिल्ली
Mini Air Conditioner: गर्मी अभी से परेशान करने लग गई है। आने वाले कुछ दिनों में पारा हाई हो जाएगा। इसी बीच लोग कूलर,पंखे, ऐसी और रेफ्रिजरेटर खरीद रहे है। घर ऑफिस और दुकानों में सब यही चाहतें हैं की उन्हें अच्छी हवा मिले जिससे उनको गर्मी से राहत मिल सके।
इसी हूँ आपको ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताना चाहते हैं जो आपको पसीने से बचने में आपकी मदद करने वाला है। जिसको आप जहां चाहे वहां ले जाकर रख सकते हैं। इसकी कीमत भी इतनी कम और यह बिजली भी कम खर्च करता है। यह किसी एयर कंडीशन से कम नहीं है। इसके डिजाइन को देख कर आपके मन करेगा ऐसे छोटा ऐसी खरीदने को जो आपको गर्मियों से रहत पहुंचने में आपकी मदद करेगा।(Mini Air Conditioner)
ये ऐसी बहुत ही पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट डिजाइन में बहुत कम रेट में आए हैं। इनको आप मिनी एयर कंडीशनर कह सकते हैं। यह कम कीमत पर अमेजन पर मौजूद हैं। इन में से कुछ एसी बैटरी से भी चार्ज हो सकते हैं।(Mini Air Conditioner)
यह दमदार क्वालिटी वाला मिनी कूलर से अच्छी हवा आपको देगा। इसे आप USB केबल से चार्ज कर सकते हैं और डेस्क पर रखें तो आपको अच्छी हवा देगा। को आकर्षक लुक दे सकता है। यह कूलर वजन में भी बहुत हल्का है और हवा बिलकुल ठंडी देता है। इस कूलर को आप सिर्फ 999 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं।
यह प्लास्टिक बॉडी से बना हुआ है। यह ड्यूल ब्लेडलेस के साथ आता है जिससे आप एयर डायरेक्शन को चेंज कर सकते हैं। यह आसानी से कम करता है साथ ही बिजली की खपत न के बराबर करता है। इसकी कीमत अमेजन पर 699 रुपये आंकी गयी है। है।(Mini Air Conditioner)
Read more: Dream Science: सपने में मछली दिखना माना जाता है शुभ
Also Read: Hair Care Tips: गर्मियों में करे बेजान बालों की देखभाल अपनाये ये टिप्स
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…