इंडिया न्यूज, पंजाब न्यूज। Minister Harbhajan Singh : पंजाब के सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की फरलो को रोकने के लिए अब विभाग के मंत्री (Public Works Minister) औचक चेकिंग ( surprise inspection) करने लग गए है।
ताकि यह तय किया जा सके कि इन सरकारी कार्यालयों में अपने निजी कामों से आने वाले लोगों का काम समय पर हो। लेकिन कुछ कर्मचारी समय पर नहीं आकर या फिर फरलो मार जाते है। ऐसे ही कर्मचारियों पर नकेल कसने और विभागों (offices) के कामकाज को दुरूस्त रखने के लिए पंजाब सरकार के मंत्री विभागों में अचानक पहुंचकर चेकिंग कर रहे है।
ऐसा ही कुछ लोक निर्माण मंत्री (Public Works Minister) ने भी किया। पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh) ने चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्किल और डिविजन कार्यालयों की सभी शाखाओं में जाकर स्टाफ की हाजिरी की जांच भी की।
लोक निर्माण मंत्री (Public Works Minister) ने विभाग के सर्किल और डिविजन कार्यालयों के पत्र-व्यवहार, लेखा और ड्राइंग शाखाओं के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने इन शाखाओं के कर्मचारियों और अधिकारियों को आफिस के काम काज को समय पर पूरा करने की हिदायत भी दी। मंत्री ने इसी इमारत में स्थित सहकारिता विभाग के कार्यालयों का दौरा भी किया।
मंत्री ने कार्यालयों के कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बिना किसी दबाव के मेहनत और ईमानदारी से ड्यूटी निभाने की वकालत करते हुए कहा कि सरकारी सेवा लोक हित में करने को सुनिश्चित बनाया जाए।
लोक निर्माण मंत्री (Public Works Minister) ने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार लोगों की सरकार है। उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को भ्रष्टाचार मुक्त सेवा करने का न्योता देते हुए कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री द्वारा आफिस में औचक चेकिंग से विभाग के कार्यालय में हडकंप मच गया और कर्मचारी आनन फानन में एक दूसरे को अपना काम ठीक से करने की हिदायते देते नजर आए।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Rahu-Ketu 2025: 2025 में राहु-केतु का गोचर तीन राशियों के लिए एक "बंटा धार" जैसा…
Fructose Is Poison For Diabetic Patient: फ्रक्टोज़, विशेषकर हाई फ्रक्टोज़ कॉर्न सिरप, चीनी और मैदा…
India News MP(इंडिया न्यूज)Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की…
UP By Election Result 2024: अखिलेश की पार्टी को यह बात हजम नहीं हो रही…
India News Delhi(इंडिया न्यूज)Arvind kejriwal: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी में…
Maulana Sajjad Nomani: भाजपा नेता ने मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ केंद्र में भाजपा सरकार…