Minister Nawab Malik
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर एक और आरोप लगाया है। बुधवार को नवाब मालिक ने कहा कि समीर दाउद वानखेड़े ने 7 दिसंबर 2006 की रात 8 बजे सबाना कुरैशी से अंधेरी के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में निकाह किया था।
नवाब मलिक ने एक निकाहनामा भी पेश किया, जिसके जरिए उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए। नवाब मलिक ने दावा किया कि यह तस्वीर और निकाहनामा समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी सबाना का है। इस निकाह का गवाह नंबर दो, यानी अजीज खान, समीर दाऊद वानखेड़े की बड़ी बहन यास्मीन दाऊद वानखेड़े का पति था। इस दौरान 33,000 रुपए बतौर मेहर दी गई थी।
बता दें कि मंत्री नवाब मलिक ने इससे पहले भी एक बर्थ सर्टिफिकेट शेयर किया था, जिसे कथित रूप से समीर वानखेड़े का बताया था। इस सर्टिफिकेट मे उनका धर्म मुस्लिम लिखा हुआ था। एक दिन पहले ही मंगलवार को भी नवाब मलिक ने 26 आरोपों की चिट्ठी मीडिया के सामने रखी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि समीर वानखेड़े ने गलत ढंग से लोगों को फंसाकर वसूली की है। हालांकि, एनसीबी ने इस चिट्ठी को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि अज्ञात नाम से मिलने वाली चिट्ठी पर एक्शन नहीं लिया जा सकता है। वहीं नवाब मलिक ने कहा है कि समीर वानखेड़े ने फर्जीवाड़ा करके नौकरी हासिल की थी।