गृह मंत्रालय कर रहा सीईपीआई के 42 पदों पर भर्ती,कब तक कर सकते हैं आवेदन,जानें
इंडिया न्यूज,दिल्ली न्यूज (Ministry of Home Affairs recruitment 2022) : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी हैं । गृह मंत्रालय बहुत जल्द सीईपीआई के 42 पदों पर भर्ती करेगा । जिसके लिए उम्मीदवार 24 जून तक आवेदन कर सकता हैं । इसके माध्यम से संस्थान के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ स्थित कार्यालयों में लॉ ऑफिसर और चीफ सुपरवाइजर समेत कई पद भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 42 पद भरे जाएंगे। जिसमें लॉ ऑफिसर ग्रेड 1 के 2, लॉ आॅफिसर ग्रेड 2 के 2, एडमिन आॅफिसर के 1, चीफ सुपरवाइजर के 3, सुपरवाइजर के 8 और सर्वेयर के 26 पद शामिल हैं।
उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता
लॉ ऑफिसर पदों के लिए लॉ में ग्रेजुएशन के साथ 5 वर्ष का कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं एडमिन ऑफिसर और चीफ सुपरवाइजर पदों के लिए रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी, सुपरवाइजर के लिए एमबीए/ बीबीए डिग्री होल्डर और सर्वेयर पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
पदानुसार सैलरी
उम्मीदवार को पदानुसार सैलरी दी जाएगी । जो इस प्रकार हैं :-
लॉ ऑफिसर ग्रेड 1 : 60000 रुपए
लॉ ऑफिसर ग्रेड 2 : 35000 रुपए
एडमिन ऑफिसर : 45000 रुपए
चीफ सुपरवाइजर : 60000 रुपए
सुपरवाइजर : 40,000 रुपए
सर्वेयर : 25000 रुपए
उम्मीदवार आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार आवेदन पत्र गृह मंत्रालय के आफिशियल वेबसाइट के भर्ती सेक्शन से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र को तय पैटर्न में भरकर ईमेल आईडी पर मेल करें या नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजें।
ये भी पढ़ें : अग्निपथ योजना के विरोध का पंजाब में भी दिखने लगा असर, युवाओं ने शुरू किए प्रदर्शन, रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube