हादसे में पायलट हुआ घायल
इंडिया न्यूज, मुंबई।
Mirage 2000 Plane Crash मध्यप्रदेश में जिला भिंड के गांव बबेड़ी में बीहड़ इलाके में गुरुवार की सुबह भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमान के क्रैश हो जाने का मामला सामने आया है। इस दुर्घटना में पायलट घायल बताया जा रहा है। विमान जैसे ही क्रैश हुआ। धमाके की जोरदार आवाज सुनकर गांववालों घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। उन्होंने तुरंत दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं इस हादसे की सूचना एयर पोर्ट के अफसरों को भी भेजी जा चुकी है।

Also Rread : Aryan Khan के Advocate Amit Desai का यहां देखिए पूरा वीडियो

Also Read : Bhumi Pednekar को एयरपोर्ट पर किया स्पॉट, यहां देखिए पूरा वीडियो

Connect With Us : Twitter Facebook