India News (इंडिया न्यूज़), Mirzapur Season 3 Review: मिर्जापुर सीजन 3 अपनी रिलीज से काफी समय पहले से ही खबरों में बनी हुई है। अपनी रिलीज डेट के साथ ही फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है। आखिरकार आज 5 जुलाई को ये सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। तो आईए जानते है कैसी है विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुगल, श्वेता त्रिपाठी अभिनीत सीरीज का रिव्यू।
मिर्जापुर 3 की शुरुआत वहीं से होती है, जहां मिर्जापुर 2 खत्म होता है। मिर्जापुर 2 का अंत सत्ता के भूखे मुन्ना त्रिपाठी की मौत और पूरे मिर्जापुर के सबसे बड़े माफिया कालीन भैया के गुड्डू और गोलू के एनकाउंटर में घायल होने के साथ होता है, जिसके बाद गुड्डू मिर्जापुर का बेताज बादशाह बन जाता है।
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और मुन्ना त्रिपाठी की विधवा माधुरी यादव त्रिपाठी (ईशा तलवार) एनकाउंटर के बाद सारी गंदगी साफ करने का जिम्मा अपने हाथों में लेती है, ताकि वह लोगों को बेहतर और सुरक्षित मिर्जापुर का भरोसा दिला सके। वह जानती है कि ऐसा होने का एक ही तरीका है की मिर्जापुर के सिंहासन को पूरी तरह से खत्म करना है, जो मिर्जापुर के माफिया परिवारों को शक्तियां देता है।
बॉलीवुड ने किया टीम इंडिया का स्वागत, T20 WC जीत परेड के बाद शेयर की पोस्ट
रमाकांत पंडित (राजेश तैलंग), आदर्शवादी वकील, मौर्य (अमित सियाल) को गोली मारने के लिए खुद को सौंप देता है और गुड्डू पुलिस वैन में थाने में उसका सामना करता है। गुड्डू अपनी माँ वसुधा पंडित (शीबा चड्ढा) से अपनी बहन के साथ आने के लिए कहता है, क्योंकि रमाकांत पंडित की गिरफ्तारी के बाद वे अकेले सेफ नहीं हैं। गोलू को मिर्जापुर के बाहर बड़े लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। और बीना त्रिपाठी (रसिका दुगल) गोलू के साथ अपनी सच्चाई के बारे में खुलकर बात करती है।
गोलू बाद में गुड्डू को समझाती है कि मिर्जापुर के मामलों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दखलअंदाज पूरी तरह से गलत क्यों नहीं है। आधिकारिक सभा में, गुड्डू और शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) को मिर्जापुर के सिंहासन के लिए दो प्राथमिक दावेदार माना जाता है।
Hichki के लिए क्यों परेशान थे डायरेक्टर? Rani Mukerji नहीं इस हिरो के लिए लिखी थी स्क्रिप्ट
मिर्जापुर सीजन 3 में वह ड्रामा और मसाला है जिसकी मिर्जापुर के फैंस सीरीज से उम्मीद करते हैं। आगे की कहानी जबरदस्ती की हुई नहीं लगती बल्कि जरूरी लगती है। लेखन बारीकी से इस बात को ध्यान में रखता है कि ज्यादातर दर्शक क्या देखना चाहते हैं। हर मुख्य कलाकार शो को जितना हो सके उतना रोचक बनाने में योगदान देता है। सीजन एक मजबूत नोट पर खत्न होता है और यह शो के फैंस के लिए आने वाले सीजन में देखने के लिए बहुत कुछ छोड़ जाता है।
Mirzapur 3: डार्क रोल से चमकी विजय वर्मा की किस्मत, आखिर दूसरे एक्टर्स के लिए क्यों कही ये बात
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…