इंडिया न्यूज़ 
Relationship Mistakes: तकनीक के इस युग में डेटिंग के तौर-तरीके बदले हैं। प्यार में नोकझोंक हर उम्र में चलती रहती है लेकिन कई बार कुछ ऐसी बातें इतनी बढ़ जाती हैं जो ब्रेकअप तक पहुंच जाती हैं। रिलेशनशिप में लोग अक्सर कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनके चलते अधिकांश लोगों के बीच ब्रेकअप हो जाता है।

रिश्ते में रहते हुए कुछ गलतियां करते हैं और फिर वहीं गलतियां रिश्ते पर भारी पड़ती हैं। हो सकता है कि आप जिन बातों को बेहद छोटा समझते हों, वह आपके रिश्ते के अंत की वजह बन जाए। ऐसे में रिलेशनशिप में हमेशा बात सोच समझकर करना चाहिए। कुछ गलतियां ऐसी हैं जो हर रिश्ते में कॉमन होती हैं। अगर आप भी रिलेशनशिप में हैं और रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखना चाहते हैं तो हमेशा इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

ये 5 गलतियां जिनसे टूटता है रिलेशनशिप

  • हमेशा सिंगल जैसा व्यवहार करना : रिश्तों में आजादी का होना बहुत जरूरी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप रिलेशनशिप में रहते हुए भी वैसे ही रहें जैसे आप सिंगल होने पर रहते थे। रिश्ते में आने के बाद सिंगल रहना आगे चलकर मुश्किलें पैदा कर सकता है।    Read Also: PM Kisan Nidhi Scheme : किसानों के बैंक अकाउंट में सरकार भेजने वाली है 2000 रुपये, आपके खाते में आएंगे या नहीं? तुरंत ऐसे जानें
  • हमेशा डर से घिरे रहना : रिश्तों में कई बार ऐसा होता है कि आपका अनुभव अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हर रिश्ते में ऐसा ही हो। इसलिए कभी भी नए रिश्ते में पुराने रिश्तों का डर लेकर आगे नहीं बढ़ना चाहिए।
  • पुरानी बातों को बार-बार दोहराना: कई बार लोग पुरानी बातों में ऐसे उलझ जाते हैं जिसके कारण रिश्ते टूटने की कगार पर आ जाते हैं। गड़े मुर्दे उखाड़ने से बात नहीं बनती है। आपको रिश्ते में ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए।

  • पार्टनर को समय न देना भी एक बड़ी वजह : सिंगल रहते हुए आप कैसे भी रहें उसको लेकर कोई जवाब मांगने वाला नहीं होता है। लेकिन जब आप रिश्ते में हैं तो पार्टनर को समय देना बहुत जरूरी होता है। अगर आप अपने पार्टनर से ज्यादा अन्य लोगों के साथ व्यस्त रहते हैं तो इसकी वजह से रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है। इसलिए हमेशा आपको रिश्ते में रहते हुए टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना चाहिए।
  • हर बात पर बहस करना : हर बात पर बहस करना कई बार इतना आगे बढ़ जाता है जिसकी वजह से रिशत टूटने के कगार पर आ जाते हैं। रिश्ते में हर बात पर बहस या किसी बात पर आपसी सहमती न होने पर दूसरे विकल्प की तलाश करनी चाहिए।

Connect With Us : Twitter | Facebook