इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड में फेमस सेलेब्रिटीज पर बॉयोपिक फिल्में बनाना अब ट्रेंड बन गया है। वहीं इन दिनों इंडियन वुमन्स क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ चर्चा में है। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। बता दें कि फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ट्रेलर पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और पूर्व कैप्टन सौरभ गांगुली ने भी मिताली राज पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ की।
सचिन तेंदुलकर ने किया ये ट्वीट
सचिन तेंदुलकर ने सौरभ गांगुली द्वारा शेयर किए गए ‘शाबाश मिट्ठू’ के ट्रेलर को कोट करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने तारीफ करते हुए लिखा, शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर दिल को छू लेने वाला है। मिताली ने लाखों लोगों को सपने देखने और उनके पैशन को फॉलो करने के लिए प्रेरित किया है और मैं इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हूं। साथ ही सचिन ने फिल्म की पूरी टीम को भी शुभकामनाएं दी हैं।
इस दिन रिलीज होगी ‘शाबाश मिट्ठू’
आपको बता दें कि मिताली राज के किरदार में एक्ट्रेस तापसी पन्नू नजर आ रही हैं। फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह एक ऐसी एक लड़की की कहानी है, जो इस जेंटलमैन गेम में बैट के साथ अपने सपने को पूरा करती है। तापसी पन्नू स्टारर यह फिल्म 15 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देगी। फैन्स को बेसब्री से क्रिकेट बेस्ड फिल्म का इंतजार है।
ये भी पढ़े : कमल हासन स्टारर ‘विक्रम’ ने तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का यह रिकॉर्ड, जानिए फिल्म की अब तक की कमाई
ये भी पढ़े : ‘जुग जुग जियो’ ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़, इस दिन रिलीज होगी मूवी
ये भी पढ़े : कंगना रनौत ने किया ‘अग्निपथ स्कीम’ का सपोर्ट, बोलीं- इजराइल से सीख लेने की जरूरत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube