Monalisa No Make Up Look
इंडिया न्यूज़, मुंबई। मोनालिसा की अदाएं हर बार कहर ढाती हैं। सज-धजकर जब ये हसीना आ जाती है कैमरों के सामने तो हो जाता है कमाल, लेकिन इस बार सज-धजकर नहीं बल्कि मोनालिसा कैमरों में कैद हो गई बिना मेकअप के। इस दौरान मोनालिसा (Monalisa) जहां नजरें चुराती दिखीं तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी इस वीडियो पर अब अजीब कमेंट कर रहे हैं।
मोनालिसा इस वीडियो में व्हाइट टॉप और ऑरेंज शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही हैं। बालों को लहराकर चलतीं मोनालिसा कहती सुनाई दे रही हैं कि अगर उन्हें पता होता तो वो मेकअप करके निकलती। वहीं पैपराजी ये मौका छोड़ना नहीं चाहते थे लिहाजा उन्होंने मोनालिसा के नो मेकअप लुक को कैद कर लिया।
वहीं अब भोजपुरी एक्ट्रेस के इस लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। कोई उनकी सादगी की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें कर रहा है ट्रोल।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा– ‘ये लोग मेक अप पर ही जिंदा है’, तो दूसरे यूजर ने लिखा – ‘इनकी असलियत वैनिटी तक जाने में ही पता चलती है।’ खैर, जो भी हो लेकिन मोनालिसा के इस अंदाज की तारीफ करने वाले भी कम नहीं हैं।
सोशल मीडिया क्वीन हैं मोनालिसा
एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी वीडियो और फोटो से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनकी डांस वीडियो तो पसंद की ही जाती है उस पर उनकी बोल्डनेस के दीवाने भी लाखों हैं। ट्रेन्डिंग रील्स पर मोनालिसा मजेदार वीडियो बनाती रही हैं।
हाल ही में वो नाइटी में वीडियो बनाकर छा गई थीं। बालकनी में स्टाइल का जादू दिखातीं मोनालिसा की इन्हीं अदाओं पर लोग जान छिड़कते हैं।
भोजपुरी फिल्मो में खूब काम कर चुकीं मोनालिसा टीवी इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम है। नमक इश्क़ का सीरियल में मोनालिसा नजर आई थीं और उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड और साउथ की जंग पर रणवीर सिंह के बिंदास बोल, कहा ‘ये हमारा इंडियन सिनेमा…’
यह भी पढ़ें : Nikki Tamboli निक्की ने किया SHOCKING खुलासा, साउथ फिल्म के डायरेक्टर ने किया बुरा
यह भी पढ़ें : ये एक्ट्रेस जो नहीं करती मेकअप फिर भी कहलाती हैं ब्यूटी क्वीन, 2 करोड़ रुपए के फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन को कहा-न !
यह भी पढ़ें : Archana Puran Singh: ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद होने की खबरों के बीच अर्चना के हाथ लगा बड़ा ऑफर, अब करेंगी ये काम