इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। Monalisa Romantic Video भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर अपना जलवा बरकरार रखती हैं। ऐसा कोई दिन नहीं होता है जिस दिन वह फैंस से रूबरू ना हो। अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर कर दिया है जिसे फैंस बार-बार देख रहे है। मोनालिसा की अदाओं पर लोग फिदा हो गए हैं।

Monalisa Romantic

मिनी स्कर्ट क पहना ऐसा टॉप….
मोनालिसा (Monalisa) ने ब्लैक कलर का टॉप पहना है. इसे उन्होंने मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया है।

वीडियो की शुरुआत में मोनालिसा बेडरूम में बुक पढ़ती नजर आ रही हैं और फिर वह उठकर कैमरे के सामने आ जाती है और अपनी कातिलाना अदाएं दिखाने लगाती हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ का गाना ‘किताबें बहुत सी’ सुनाई दे रहे हैं।

मोनालिसा की अदाओं पर फ़िदा हुए फैंस
मोनालिसा (Monalisa) के इस वीडियो को फैंस बार-बार देख रहे हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स कभी उन्हें सेक्सी कह रहे हैं तो कभी उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा फैंस ने जमकर फायर और हर्ट इमोजी शेयर की है। एक घंटे में ही मोनालिस के इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं।

Also Read: Samantha’s latest look is everywhere : पति के 200 करोड़ ठुकराने वाली इस एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर लगाया बोल्डनेस

पति संग मनाई वेडिंग एनिवर्सरी
गौरतलब है कि मोनालिसा (Monalisa) अक्सर अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं।

MONALISA WITH HUSBAND

हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी। इस खास मौके पर मोनालिसा (Monalisa) ने व्रिकांत के साथ अपनी शादी का एक अनसीन वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों मंडप में सात फेरे लेते हुए नजर आए। वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा (Monalisa) ‘नमक इश्क का’ और ‘नजर’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘बिग बॉस’ के कई सीजन का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

Also read:TV Reality Show: india’s Got Talent में लोलो ने रिवील किया मजेदार किस्सा, बोलीं- गोविंदा ने पहले ही बता दिया था मेरा भविष्य

allika Sherawat Bold Pictures: कैमरे को देख कुछ ऐसा करने लगीं मल्लिका, इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो

Also read: Rashmika’s glamorous look goes viral : ‘पुष्पा’ की ‘श्रीवल्ली’ का आपने कभी नहीं देखा होगा ये बोल्ड अवतार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube