India News (इंडिया न्यूज़), Swara Bhasker WhatsApp Hacked: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) एक बार फिर खबरों में आ गई है। दरअसल, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 को अपने फ़ॉलोअर्स को पोस्ट शेयर कर एक शॉकिंग खबर शेयर की है। स्वरा भास्कर ने अपने पोस्ट में बताया कि उनका WhatsApp अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने अपनी संपर्क सूची में शामिल लोगों से आग्रह किया कि वो उनके नंबर से प्राप्त संदेशों का जवाब ना दें और उनसे कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का पैसा या OTP मांगे तो उसे ना भेजे।

स्वरा भास्कर ने अपने फैंस से की अपील

आपको बता दें कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने एक्स (ट्वीटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने फ़ॉलोअर्स को सूचित कर लिखा, ঠमेरा WhatsApp संभवतः हैक हो गया है। अगर मेरे संपर्क में कोई भी व्यक्ति या कोई भी व्यक्ति मुझसे कोई कोड या OTP या पैसा या कुछ भी शेयर करने के लिए संदेश प्राप्त करता है तो कृपया जवाब ना दें। उस नंबर को ब्लॉक करें। यह पता लगाने की कोशिश कर रही हूँ कि यह किस बारे में है।”

Swara Bhasker PostSwara Bhasker Post

Himesh Reshammiya के पिता विपिन रेशमिया का हुआ निधन, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ली आखिरी सांस – India News

अब इस खबर के सामने आने के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर के फैंस चिंता व्यक्त कर रहें हैं और उनसे इस मुद्दे को हल करने के लिए सही अधिकारियों से संपर्क करने को कह रहें हैं।