इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी तेजी से अपनी कार्रवाई कर रहा है। रंगदारी रैकेट में कई बड़े लोगों के नाम ईडी के सामने आए हैं। 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन को ईडी के आफिस में पूछताछ के लिए पेश होने था। लेकिन जैकलीन ईडी आफिस नहीं आई। जब्कि इसी मामले में कल नोरा को ईडी के आफिस आते पाया गया था।

लेकिन जैकलिन ने कोई जरूरी काम बताकर आने से मना कर दिया। दरअसल, ईडी ने जैकलिन फर्नांडीज को पेश होने के लिए 15 अक्तूबर का समय दिया था। लेकिन जैकलिन आखिरी समय पर अपने कुछ जरूरी काम बताते हुए ईडी आॅफिस नहीं पहुंचीं। जैकलिन ने ईडी अधिकारियों से कहा कि वह कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण आज पेश नहीं हो पाएंगी।

Also Read: Kumkum Bhagya Update : आलिया ने रिया को दी सलाह

यह है पूरा मामला (Money Laundering Case)

इस मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर है। जो फिलहाल जेल में बंद है। सुकेश एक बड़ी रकम वसूली की वजह से जेल में बंद है। सुकेश चंद्रशेखर को 2017 में तमिलनाडु में आरके नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

इसके अलावा सुकेश चंद्रशेखर ने एक बिजनेसमैन की पत्नी से इतनी बड़ी रकम वसूली थी। इस केस में सुकेश की पत्नी लीना पॉल भी मिली हुई है। इसी वजह से लीना पॉल से भी घंटों तक पूछताछ हुई थी। इस मामले में अब तक सुकेश और उनकी पत्नी के अलावा चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

Money Laundering Case

Read Also : Anupama Serial Update आएगा बड़ा ट्विस्ट, मुश्किल समय में अनुज देगा समर का साथ

Connect With Us : Twitter Facebook