इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Money Laundering Case : केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल को कोर्ट में पेश करने के बाद हिरासत में ले लिया है। इसमें आज केंद्रीय जांच एजेंसी ने फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बुलाया था। खबर है कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस आज एक बार फिर ईडी के सामने हाजिर नहीं होंगी।
जैकलीन ने ईडी को इस बात की जानकारी भी दे दी है। ये तीसरी बार है जब जैकलीन फर्नांडिस ईडी के समन के बावजूद उनके सामने हाजिर नहीं हुई हैं। फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए ईडी से थोड़ा समय मांगा है। जैकलीन के इंस्टा अकाउंट को देखें तो पता चलता है कि वे इस समय ऊटी में अक्षय कुमार संग शूट कर रही हैं।
जैकलीन को 18 अक्टूबर को ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है। बता दें केंद्रीय जांच एजेंसी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना मारिया के साथ करीबी संबंध होने के शक में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।
जानकारी मिली है कि जैकलीन फर्नांडिस खुद सुकेश चंद्रशेखर के फजीवाड़े का शिकार हुई थीं, लेकिन इस मामले की सत्यता जानने के लिए जांच एजेंसी विस्तार से जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ करेगी।
Also Read : Money Laundering Case नोरा फतेही की प्रवक्ता ने जारी किया आधिकारिक बयान
इनका जवाब चाहती है जांच एजेंसी (Money Laundering Case)
- क्या आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के बीच कोई कारोबारी संबंध हैं?
- क्या सुकेश चंद्रशेखर की ओर से जैकलीन या उससे संबंधित कोई कंपनी / प्रोडक्शन हाउस में किसी फिल्म या सीरियल बनाने के नाम पर करोड़ो रुपये का फंड दिया गया था या नहीं ?
- ये दोनों एक दूसरे को कैसे जानते हैं ?
कैसे लगाता है करोड़ो का चूना (Money Laundering Case )
जेल में बंद आरोपी सुकेश चंद्रशेखर आवाज बदलकर और एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए फेक नाम से कॉल करता है। जांच एजेंसी को ये भी जानकारी मिली है की वो अपनी आवाज को अलग-अलग लोगों के अंदाज में बदलने में माहिर है। इसी का फायदा उठाकर ये लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहा था। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक जैसे-जैसे पूछताछ का दायरा आगे बढ़ता जाएगा वैसे वैसे इस मामले में और भी खुलासे होंगे।
Read Also : Anupama Serial Update आएगा बड़ा ट्विस्ट, मुश्किल समय में अनुज देगा समर का साथ
Connect With Us : Twitter Facebook