होम / Money Laundering Case जैकलीन से ED 25 को करेगा पूछताछ, नोरा फतेही भी तलब

Money Laundering Case जैकलीन से ED 25 को करेगा पूछताछ, नोरा फतेही भी तलब

Prachi • LAST UPDATED : September 16, 2021, 12:48 pm IST

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का बयान हाल ही में दर्ज किया था। 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी और फिरौती के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में दिल्ली में चार घंटे तक जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ करने के बाद प्रिवेंशन आफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गवाह के रूप में उनका बयान दर्ज किया गया था। अब फिर से एक्ट्रेस से पूछताछ की जाएगी।

Money Laundering Case में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को फिर से समन भेजा

आपको बता दें कि इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को फिर से समन भेजा गया है। अभिनेत्री को 25 सितंबर को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले जैकलीन फर्नांडीज से सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े एक मामले में गवाह के तौर पर नई दिल्ली में 6 घंटे तक पूछताछ की गई थी। यानी अब 25 सितंबर को फिर से एक्ट्रेस से ईडी अहम सवाल करने वाली है।

Money Laundering Case में नोरा फतेही (Nora Fatehi) को उनका बयान दर्ज करने के लिए भी बुलाया

वहीं, अब ईडी ने हाल ही में नोरा फतेही (Nora Fatehi) को उनका बयान दर्ज करने के लिए भी बुलाया था। अब साफ है कि नोरा का नाम भी इस मामले में सामने आ गया है। देखना होगा कि नोरा से ईडी कितना देर पूछताछ करेगी। नोरा फतेही का नाम इस मामले में वैसे पहली बार सामने आया है. फिलहाल देखना होगा कि जैकलीन की इस क्या इस मामले में मुसीबतें बढ़ेंगी? आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर को पुलिस ने इसी साल यानी कि 2021 में गिरफ्तार किया है।

Money Laundering Case में जैकलीन एक मुख्य गवाह

जहां सुकेश पर आरोप है कि उन्होंने जेल के अंदर ही बैठकर 200 करोड़ रुपए की वसूली का बड़ा रैकेट चलाया। सुकेश के खिलाफ चल रहे इस पूरे केस में जैकलीन को एक मुख्य गवाह के तौर पर रखा गया है। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय का ये केस अब और भी ज्यादा तगड़ा हो गया है। आपको बता दें, सुकेश चंद्रशेखर पर पहले भी ऐसे कई मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लग चुके हैं।

Also Read : Indian stock market again at new high

Connect Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.