इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
लगातार भारी बारिश के चलते कई राज्यों में आम जनजीवन पहले ही बाधित है और अब भी विभिन्न राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 19 अगस्त के आसपास बंगाल की उत्तरी खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 21 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताहांत थोड़ी-बहुत बारिश होने के आसार हैं। राजधानी में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रह सकता है। इसी के साथ बादल छाए रहने का अनुमान है। दिल्ली में बारिश की संभावना आज व कल नहीं है। आईएमडी के अनुसार 20 से 23 अगस्त तक यहां बारिश हो सकती है। विभाग ने 21 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आने का अनुमान है। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों को छोड़कर अन्य हिस्सों में बारिश की गतिविधयों कम हो सकती हैं। वहीं ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने के साथ कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 21 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है।
मौसम विभाग का कहना है कि आज गोवा, महाराष्टÑ और गुजरात में कई जगह बारिश होने का अनुमान है। कच्छ व सौराष्ट्र, और गोवा व कोंकण में 20 और 21 अगस्त को भारी बारिश होने का अनुमान है। छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश व गंगीय, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में 21 अगस्त तक अलग-अलग जगह भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान बिहार, पूर्वी व पश्चिम मध्य प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। 22 अगस्त तक ओडिशा में भारी से बहुत भारी के आसार हैं। ओडिशा के कालाहांडी व राज्य के पश्चिमी इलाके के 7 जिलों में शनिवार तक बहुत भारी वर्षा की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…