इंडिया न्यूज़ (रांची):झारखंड के सरकारी विभागों में कुल स्वीकृत 5,33,737 पदों में 3,50,721 पद खाली पड़े है, अकेले शिक्षा विभाग में 2 लाख से जायदा पद खाली है जो कुल स्वीकृत पदों का 60.97 % है,वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण गृह विभाग में 63,572 पद खाली पड़े है.

साल 2019 में चुनाव के समय आज के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साल में 5 लाख रोजगार देने का वादा किया था,इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा और चुनाव में किया अपना वादा निभाने को कहा.