इंडिया न्यूज़ (कोप्पल):कर्नाटक पुलिस ने मुहर्रम के दौरान कोप्पल जिले में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के सिलसिले में जिले के हुलिहैदर गांव से 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोप्पल के पुलिस कप्तान अरुणाग्शु गिरि ने कहा की “हुलिहैदर गांव में हुए हिंसा की घटना को लेकर हमने 25 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया है। इस हिंसक घटना में दो लोगो की मौत हुए थी जिसमें में यह लोग शामिल थे। हम मामले की जांच कर रहे है और इन लोगो के खिलाफ सबूत जुटा रहे है”

पुलिस कप्तान ने बताया की “पूरे इलाके में धारा 144, सात दिनों के लिए लगा दी गई है और भारी पुलिस बल तैनात है। इस हिंसा में गंभीर रूप से घायल दो लोगो, पाशा वाली (22) और येनकापा तलवाद (60) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि 6 अन्य लोग भी घायल है जिनका इलाज चल रहा है”

मुहर्रम के कार्यक्रम के दौरान दो समुदाय के लोगो में पहले नोक-झोंक और फिर हिंसा हुए थी.