India News(इंडिया न्यूज़), Mother’s Day Special 2023: आज 14 मई को पूरे विश्व में मदर्स-डे मनाया जा रहा है वैसे तो मर्दस डे की कोई निश्चित तारिख नही, लेकिन हर साल इसे मई के दूसरे सफ्ताह में रविवार को मनाया जाता है। ये दिन बच्चे अपनी माँ को स्पेशल फील कराने के लिए मनातें है। जैसा की शुरू में कहां हर दिन मां को समर्पित होता है, लेकिन इस दिन हम आपनी मां को कुछ खास संदेश भेज कर बिश कर सकते है, उनके लिए केक व कुछ तोफे भेट कर सकते है। तो चलिए इस दिन को कुछ खास बनाते है मां को स्पेसल विश भेजते हैं-
-माँ के बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में मां का होना जरूरी है
माँ की दुआओँ से ही हर मुश्किल आसान होती है।
Happy Mother’s Day
-हालातों के आगे जब साथ न जुब साथ
न जुबां होती है,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द
वो सिर्फ “माँ” होती है।
Happy Mother’s Day Maa
-माँ है मोहब्बत का नाम,
माँ को हजारों सलाम,
कर दे फिदा अपनी जिन्दगी
आए जो बच्चों का नाम…
HAPPY MOTHER’S DAY
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है
सब मां तेरी बदौलत है।
Happy mother’s Day Maa