इंडिया न्यूज, Motor-vehicle-si-recruitment-exam-result-released: मोटर व्हीकल एसआई की भर्ती परीक्षा परिणाम के इंतजार में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम घेषित कर दिया है। इन 197 पदों के लिए आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में 3 गुना से अधिक (601) कैंडिडेट का चयन किया गया है।
इन नियमों के आधार पर होगी दस्तावेजों की जांच
आवेदन दो प्रतियों में अलग-अलग लाना है। विस्तृत आवेदन की फोटो प्रति स्वीकार नहीं की जायेगी। आवेदन पत्र के साथ प्रमाण-पत्रों एवं दस्तावेजों की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करें।शैक्षणिक योग्यता, आयु जाति, मूल निवास, चरित्र, विशेष योग्यजन, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता, सेवारत होने संबंधी मूल प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज और स्वंय का पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लेकर जाए।
सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है। उन्होंने परीक्षा शुल्क रुपये 250/- ही जमा करवाए है। ऐसे अभ्यर्थी अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के सत्यापन के समय आवश्यक रूप से लेकर आयें।
फिजिकल के लिए ये मापदंड
मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर पद पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार की फिजिकल फिटनेस भी काफी जरूरी है। अभ्यर्थी की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि सीना बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86 सेंटीमीटर से कम नहीं होना चाहिए।
ये रहेगी योग्यता
अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
आवेदन करने वाला अभ्यर्थी 18 से 40 वर्ष की उम्र तक का हो सकता है।
3 साल का मैकेनिकल इंजीनियरिंग या फिर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिर भारत सरकार द्वारा घोषित समकक्ष योग्यता।
प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में पेट्रोल और डीजल इंजन के हल्के मोटर वाहन, भारी माल वाहनों और भारी यात्री वाहनों की मरम्मत का कम से कम 1 साल का अनुभव।मोटरसाइकिल, भारी माल वाहनों और भारी यात्री वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य होगा।
देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यवहारिक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी।
Read More: परिवहन सहित कई विभागों में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !