India News (इंडिया न्यूज),MOU Project: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब लाइट मेट्रो ट्रेन दौड़ने वाली है। महापौर एजाज ढेबर ने एमओयू के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि करीब माहभर में विदेशी तकनीशियन रायपुर सर्वे के लिए आएंगे। मास्को के साथ यह प्रोजेक्ट पीपीमोड़ पर किया जाएगा। तकनीकी टीम के सदस्य यहां सर्वे कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

रशिया के मास्को शहर में इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट समिट जारी

मास्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ रायपुर नगर निगम का एमओयू हुआ है। रशिया के मास्को शहर में चल रहे इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट समिट में शामिल होने रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर वहां गए हुए हैं। इसी बीच कार्यक्रम के अंतराल मास्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ यह ज्वाइंट वेंचर एमओयू किया गया है।

500 करोड़ रुपये की लागत से प्रोजेक्ट की शुरुआत

2024-25 के बजट में राजधानी में लाइट मेट्रो ट्रेन दौड़ाने का प्रस्ताव भी शामिल किया गया था। बजट के मुताबिक करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से यह प्रोजेक्ट पीपी मोड पर कराए जाने की बात कही गई है। वहीं, नवा रायपुर, रायपुर, भिलाई सहित दुर्ग को जोड़ते हुए ट्रेन चल सकती है।