Mouni Roy First Wedding Anniversary: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। टीवी से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली मौनी रॉय फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। बता दें कि पिछले साल मौनी रॉय ने बिजनेसमैन सूरज नांबियार संग शादी की थी। आज ये कपल अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है। इस मौके पर मौनी रॉय ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ बेहद खूबसूरत फोटोज़ शेयर की हैं। तो यहां देखिए वो खूबसूरत तस्वीरें कि मौनी रॉय ने कैसे सेलिब्रेट की अपनी पहली एनिवर्सरी।

आपको बता दें कि टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली बंगाली ब्यूटी मौनी रॉय अक्सर अपनी फोटोज़ और स्टाइलिश लुक्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर मौनी ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर देसी अदाएं दिखाईं।

इन फोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मौनी रॉय ने कैप्शन में शादी के सात वचन भी लिखे हैं। साथ ही, एक्ट्रेस लिखती हैं, “मैं हमेशा ये सात वचन निभाऊंगी।”

इन फोटोज पर महज कुछ ही घंटों में साढ़े 5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए। साथ ही, इस फोटो पर कमेंट्स कर मौनी के इंडस्ट्री के दोस्त और फैन्स शादी की सालगिरह की दिल खोलकर बधाई दे रहें हैं।