इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Mouni Roy Pool Party Photos: टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज (suraj nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। बता दें कि कपल ने गोवा में गुरुवार को मलयालम और बंगाली रीति-रिवाज से शादी की। दोनों ही रीति-रिवाजों से शादी की रस्मों को निभाते उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कई सारी फोटोज शेयर की है।
फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- सखा सप्तपदा भव। सखायौ सप्तपदा बभूव। सख्यं ते गमेयम् । सख्यात् ते मायोषम् । सख्यान्मे मयोष्ठा:। बता दें कि शादी के बाद मौनी ने पूल पार्टी का आयोजन किया था। अब सोशल मीडिया पर पूल पार्टी से जुड़ी फोटोज वायरल हो रही है। इन फोटोज में मौनी हरे की बोल्ड ड्रेस में नजर आ रही है। उनके बाल खुले है और उन्होंने मांग में सिंदूर और गॉगल पहन रखा है।
आपको बता दें कि मौनी रॉय की पूल पार्टी में परिवारवालों के अलावा टीवी स्टार्स भी मजे कर रहे हैं। पार्टी में अर्जुन बिजलानी, जिया मुस्तफा, आश्का गोराडिया, ओमकार कपूर, मंदिरा बेदी के अलावा भी कई टीवी सेलेब्स शामिल हैं। वहीं, एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मौनी अपनी सहेलियों के साथ सोफे पर चढ़कर डांस करती नजर आ रही है। बता दें कि गोवा में कोरोना गाइडलाइंस के चलते शादी समारोह को बेहद प्राइवेट रखा गया है।
वैसे, मौनी को शादी के बाद हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। केंद्रीय मंत्री और क्योंकि सास भी कभी बहू थी की को-स्टार स्मृति ईरानी ने भी लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें शादी की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- ये लड़की 17 साल पहले मेरे जीवन में आई थी। आज वो अपने एक नए सफर की शुरूआत कर रही है। भगवान उन पर अपनी कृपा बनाए रखें, उन्हें सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले। लव यू मौनी रॉय, सूरज नाम्बियार।
Also Read: Mouni Roy Wedding Photo एक-दूसरे के हुए मौनी रॉय और सूरज नांबियार
Read More: Akshay Kumar Starerr Bachchan Pandey का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: रियल एस्टेट की दुनिया में तेजी से उभरते आर्बिट…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Mp News: पुलिस विभाग में कदाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ इंदौर पुलिस…