इंडिया न्यूज, मुंबई:
Movie Promotion Video: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की आगामी फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ (Hum Do Humare Do) यह फिल्म इसी महीने की 29 तारीख को रिलीज होने वाली है, जिसमें फैमिली वाला तड़का लगाया गया है। इससे पहले ही मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। हाल ही में फिल्म के स्टार्स राजकुमार राव और कृति सेनन इस फिल्म का प्रमोशन करते देखे गए।
वहीं एक के बाद एक ‘हम दो हमारे दो’ के पोस्टर्स रिलीज करने के बाद, अब मेकर्स ने फिल्म का बेहद दिलचस्प ट्रेलर भी रिलीज किया था जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। वहीं बता दें कि ‘Hum Do Humare Do’ सीधा ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इससे कुछ समय पहले ही कृति की अन्य फिल्म मिमी भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला था। वहीं, राजकुमार राव की भी 2021 में ये दूसरी ओटीटी रिलीज है। इससे पहले वह नेटफ्लिक्स ओरिजिनल द व्हाइट टाइगर में प्रियंका चोपड़ा के साथ दिखाई दिए थे।
Read More: Bigg Boss 15 Update शो में होगी राकेश बापट की वाइल्डकार्ड एंट्री
Connect With Us : Twitter Facebook