इंडिया न्यूज, होशंगाबाद।

Mp Crime जिले के बानापुरा में गुरुवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। दिवाली की शाम घर पर सन्नाटा दिखा तो पड़ोसियों ने अंदर झांककर देखा तो होश उड़ गए। क्योंकि अंदर दंपति और बेटे का शव मिला। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान योगेश नामदेव उर्फ पप्पू (35), पत्नी सुनीता नामदेव और बेटे दिव्यांश (12) के रूप में हुई है। योगेश पान की दुकान पर जबकि पत्नी सुनीता किराने की दुकान चलाती थी। गुरुवार को दीपावली थी, लेकिन सुबह से उनकी दुकान नहीं खुली। परिवार का कोई सदस्य भी बाहर नहीं दिखा। शाम को पड़ोसियों ने देखा कि घर के अंदर योगेश, सुनीता और उसके एक बेटे का शव पड़ा देखकर हैरान रह गए।

हत्या के मामलों का खुलासा नहीं (Mp Crime)

पुलिस ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मामले की साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। सभी के सिर में गहर चोट के निशान हैं। घर में सामान बिखरा हुआ भी मिला। चोरी की संभावना भी जताई जा रही है।

Also Read : Hyderabad Accident : बेकाबू ट्रक ने आटो को कुचला, छह की मौत

Also Read : POP Factory में जला रहे थे पटाखे, धमाके में 2 की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook