India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में आज यानि 17 नवंबर (शुक्रवार) को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान जारी है। जिसे लेकर कई सारी तैयारी की गई है। जानकारी के अनुसार मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। बालाघाट के 3 मतदान केंद्र, मंडला के 55 मतदान केंद्र और डिंडौरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। क्योंकि ये तीनों जिले नक्सल प्रभावित हैं। मतदान से पहले सभी केंद्रों पर मॉक पोलिंग कराई जाएगी।” इसके साथ ही हम आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पोलिंग बूथों को स्मार्ट बना दिया गया है। जिसके तहत इंदौर में ‘स्मार्ट’ मतदान केंद्र तैयार किया गया है। इसके कारण केंद्र में मतदाता को अब लंबी कतार में लगने की जरुरत नहीं पड़ेगी। साथ ही मतदान के बाद आप कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से लैस कैमरे को अमिट स्याही लगी उंगली दिखाकर सेल्फी भी ले पाएंगे।
ऑनलाइन टोकन
जानकारी के अनुसार यह मतदान केंद्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-दो में नंदा नगर के मां कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय में बना है। खबर एजेंसी की मानें तो स्मार्ट मतदान केंद्र को कतार से मुक्त रखने के लिए ऑनलाइन टोकन व्यवस्था की गई है। जिसमें जो लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं वह टोकन नम्बर लेंगे। फिर आपको अपनी बारी आने तक मतदान केंद्र में आराम से बैठना होगा नाकि लंबी लाइन में खड़ा होना होगा।
‘‘डिजिटल सेल्फी पॉइंट’’
मतदान केंद्र में ‘‘डिजिटल सेल्फी पॉइंट’’ बनाया गया है। जो कि एआई कैमरा से लैस है। मतदान के बाद आपको इस जगह खड़े होकर कैमरे को अमिट स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। इसके बाद फौरन आपकी सेल्फी खिंच जाएगी। फिर सेल्फी पॉइंट पर लगे स्क्रीन पर बार कोड दिखेगा। जिसे आप स्कैन करेंगे तो यह सेल्फी आपके मोबाइल फोन में पहुंच जाएगी।
Also Read:-
- नूंह में फिर फैला तनाव! कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर पत्थरबाजी
- मिनट में दिल्ली वाले उड़ कर पहुंचेंगे गुरुग्राम, अब आसमान में उड़ेंगी ये टैक्सी