India News (इंडिया न्यूज़), MP Election: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों के चुनाव लड़ने पर खुशी जताई है। उमा ने कहा है कि हमारी पार्टी ने मध्य प्रदेश में कुछ केंद्रीय मंत्रियों एवं सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है, इस निर्णय का अभिनंदन। यह सभी नाम अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी लहरें पैदा करेंगे जिससे पूरा प्रदेश विधानसभा चुनाव में लाभान्वित होगा। उमा भारती ने इन सभी नेताओं का स्वागत किया है। इसके साथ ही खुद के चुनाव लड़ने की चर्चा पर उन्होंंने अपना संदेश दिया है।
एक समाचार पत्र ने लिखा में चुनाव लडूंगी
इसके साथ ही उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने की चर्चा ट्वीट कर कहा कि एक समाचार पत्र का जिक्र करते हुए लिखा है कि वह लिखता है कि मैं मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लडूंगी। इससे मुझे बहुत दिक्कत एवं शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि यह सच नहीं है। मैं इस ट्वीट के माध्यम से ही अपने सभी आत्मीयजनों इसमें टेली मीडिया एवं प्रिंट मीडिया दोनों शामिल हैं। संपादकों से आग्रह करती हूं कि आपके संवाददाता मेरे विधानसभा या लोकसभा चुनाव के बारे में चर्चा ना करें, प्रश्न न करें। मैं एक साधारण मनुष्य हूं, मेरी आप सबसे यही प्रार्थना है कि मुझे आशीर्वाद दीजिए कि मैं जिन सिद्धांतों पर आस्था रखती हूं और उन पर विजय प्राप्त करूं।
हिमालय एवं बद्री केदार जाना चाहती हुं
इतना ही नही उन्होंने आगे लिखा कि मैं पिछले साल बद्री-केदार एवं हिमालय नहीं गई थी क्योंकि यहां शराबबंदी की मुहिम में शामिल थी इस साल मैं कुछ समय के लिए कार्तिक मास में हिमालय एवं बद्री केदार जाने के लिए व्याकुल हूं। बस इतनी सी बात है। उन्होंनें लिखा कि महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण के लिए बहुत से राजनीतिक दल एवं समाज सेवी संगठन प्रयासरत हैं, मेरी भी इस विषय पर आस्था है जो राजनीति से परे है।
यह भी पढ़ेंः- ED Raid: AAP नेता संजय सिंह के आवास पर ED की रेड, जानें पूरा मामला!
यह भी पढ़ेंः- Hate Speech: सांसद और विधायक के हेट स्पीच से जूड़ी ADR रिपोर्ट आई सामने, मामले में बिहार और उत्तर प्रदेश के नेता सबसे ऊपर