इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):झारखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने संसद में राज्य के सुखाड़ का मुद्दा उठाया,उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य में सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए कदम उठाने की मांग की,आदित्य साहू राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार सदन में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा की “राज्य में 76 प्रतिशत जनता गावों में निवास करती है,33 प्रतिशत हिस्सा राज्य का पहाड़ और जंगल है,राज्य में औसतन एक हज़ार मिलीलीटर वर्षा होती है,इस बार अभी तक सिर्फ 51 प्रतिशत वर्षा हुए है,इसके चलते वहाँ के लोग जो खेती पर आश्रित रहते है उनके लिए मुश्किल हो गई है,जो रोपना किसानो ने लगाया था,वह अब सूखने लगे है,सिर्फ बारह प्रतिशत की रोपाई सही से हो पाई है,इस कारण राज्य में सुखाड़ की स्थिति हो गई है,राज्य सरकार सो रही है और जनता के सुख-दुःख से उन्हें कोई लेने देना नही है”
आदित्य साहू ने आगे कहा की झारखडं को लेकर भविष्य में आशंका है की,जिस तरफ जल का स्तर नीचे जा रहा है,कुछ समय में लोगो को पीने का पानी नही मिलेगा,जानवरो के लिए भी चारा और पानी की परेशानी होगी,उनकी तरफ से मांग की गई की राज्य में सुखाड़ की स्थिति और पानी के गिरते जलस्तर को देखते हुए केंद्र सरकार विशेष कदम उठाए.