इंडिया न्यूज़ | MP Kartik Sharma Performed Kanjak Puja: नवरात्रि पूजा समारोह के आठवें दिन सांसद कार्तिक शर्मा ने सोमवार को अपने आवास पर कंजक पूजन किया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी ऐशवर्या पंडित ने पूजा अर्चना की और माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद ने कन्याओं के पैर धोकर स्वागत किया और फिर अनुष्ठान के बाद कंजकोंं को मिठाई और भोजन खिलाया और उपहारों से सम्मानित किया।
इस दौरान सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत देश की बेटियां तरक्की कर रही हैं। आज बेटियां धरती से आकाश तक नाम रोशन कर रही हैं। आज पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मनोहर लाल के द्वारा संवैधानिक अधिकार के तहत भारत की लाखों बेटियों ने अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करने में कामयाब हुई।
सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा शस्त्र है, जिसके बल पर लड़कियां संपूर्ण विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत में निरंतर घट रही महिलाओं की जनसंख्या के अनुपात को संतुलित करने के साथ-साथ उनके हक एवं अधिकारों की पूर्ति करना भी है।
सांसद कार्तिक शर्मा ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का तात्पर्य केवल बेटियों को बचाना और पढ़ाना ही नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही गलत मानसिक विचारधारा में परिवर्तन लाना भी है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में बात करते हुए सांसद कार्तिक शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास की एक संयुक्त पहल के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरूआत 22 जनवरी, 2015 को की गई और जिसे निम्न लिंगानुपात वाले 100 जिलों में प्रारंभ किया गया है। सभी राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों को 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न बाल लिंगानुपात के आधार पर प्रत्येक राज्य में कम से कम एक जिले के साथ 100 जिलों का एक पायलट जिले के रूप में चयन किया गया था।
इस मौके पर सांसद कार्तिक शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली स्कीम, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलकूद आदि में बेटियों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान सांसद कार्तिक शर्मा ने कंजक रुपी कन्याओं से आशीर्वाद भी लिया।
ये भी पढ़ें : विमान कंपनियों को राहत, जेट फ्यूल के दाम में 4.5 प्रतिशत की कटौती
ये भी पढ़ें : एपल को एक दिन में 120 अरब डॉलर का नुकसान, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से डेढ़ गुना है ये रकम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Delhi : दिल्ली के चंद बंधु सरकारी अस्पताल में हैरान कर देने वाला…
120 Bahadur में मेजर शैतान सिंह के खतरनाक रोल नजर आए Farhan Akhtar, खून से…
Tujia Community: दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शादी को लेकर अलग-अलग रीति-रिवाज हैं। कुछ रीति-रिवाज…
India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराष्ट्र चुनावों…
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार को आगामी 2025 के…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Government: हिमाचल प्रदेश सरकार करुणामूलक आधार पर रोजगार देने के…