MP News : यूपी-हरियाणा तक पहुंच रहे धार के अवैध हथियार, हैंडलरों के जरीए होता है कारोबार

India News (इंडिया न्यूज), MP News : मध्य प्रदेश का आदिवासी बाहुल्‍य धार जिला एक तरफ जहां अपनी सांस्‍कृति और राजनीति के लिए पूरे देश में पहचान रखता है, लेकिन वहीं यहां का क्राइम भी देश-प्रदेश में सुर्खियां बंटोरता है। खासतौर पर जिले के गंधवानी में बनने वाले अवैध हथियार देश-प्रदेश के कई हिस्‍सों में सप्‍लाय होते आए है। वहीं पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले ठिकानों पर कई बार छापामार कार्रवाई की। लेकिन पुलिस हथियारों की सप्‍लाय चैन को कभी खत्‍म नहीं कर पाई।

यह पहला मौका है जब धार पुलिस ने अवैध हथियार तस्‍कर को पकड़ा, उसकी फैक्‍ट्री भी खत्‍म की साथ ही एसआईटी गठित कर देश के अलग-अलग राज्‍यों में मौजूद तस्‍करी में शामिल हैंडलरों की धरपकड़ की गई। वहीं इस मॉडयूल की जांच करने पर पुलिस ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए के बेनामी ट्रांजेक्‍शन का भी पता लगाया, जो हथियारों की खरीदी-बिक्री में ऑनलाइन पेमेंट एप के जरीए हथियार तस्‍करों तक पहुंचते थे। अब भी इस केस की जांच जारी है।

पुलिस ने हथियार तस्‍कर ईश्‍वर सिंह को गिरफ्तार किया

पहली बार 29 सितंबर को जब पुलिस केे हाथ हथियार तस्‍कर और उसकी फैक्‍ट्री पकड़ने से अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके है। दरअसल जिले के गंधवानी ब्‍लॉक में फैले जंगल में अवैध हथियार बनाने में काम आते है।  पुलिस ने इन जंगलों में दबिश मारकर जब हथियार तस्‍कर व वांटेड ईश्‍वर सिंह को गिरफ्तार किया था।

बता दे कि ईश्‍वर सिंह पर धार समेत अलग-अलग राज्‍यों में 58 हजार रुपए का इनाम था। तब ईश्‍वर सिंह की अवैध हथियारों की पूरी लिंक खंगालने के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित की थी। वहीं इस एसआईटी ने अब तक कई चौंकाने वाले खुलासो किए है। इनमें सबसे बड़ा खुलासा यह था कि जिले के गंधवानी में चल रही हथियारों की फैक्‍ट्री में बनने वाले अवैध हथियार जिले में नहीं बल्कि यूपी, हरियाणा, राजस्‍थान व दिल्‍ली जैसे राज्‍यों का क्राइम रेट बढ़ा रहे है। इस कारोबार के जरीए जंंगलों में बैठे तस्‍कर करोड़ोंं रुपए की आमदनी भी कर रहे है।

एसआईटी की जांच यूपी के अलीगढ़ तक पहुंची

बता दें कि अब तक हुई एसआईटी की जांच यूपी के अलीगढ़ तक पहुंच चुकी है। जहां से पुलिस ने हथियार तस्‍करी करने वाले एक हैंडलरों को पकड़ा था। इन हैंडलरों के जरीए बीते डेढ़ साल से हथियार तस्‍कर ईश्‍वर सिंह यूपी में हथियार सप्‍लाय कर रहा था। वहीं सुमित बिरोला थाना खैर जिला अलीगढ़-यूपी के जरीए बड़े पैमाने पर हथियार बेचे गए। बता दें कि पुलिस ने सुमित और ईश्‍वर सिंह के स्‍थानीय हैंडलरों के बैंक खाते से 88 लाख रुपए का बेनामी ट्रांजेक्‍शन का डाटा भी हासिल किया है। फिलहाल सुमित जेल में है और अब एसआईटी अन्‍य राज्‍यों में हैंडलरों की तलाश कर रही है।

यह है मामला

दरअसल धार पुलिस ने 28 सितंबर को गंधवानी के बारिया में चल रही इस अवैध हथियार फैक्‍ट्री का खुलासा किया था। तीन थानों की पुलिस ने मिलकर बारिया से हथियार तस्‍कर ईश्‍वर पिता प्रधानसिंह, तखदीरसिंह पिता प्रीतमसिंह और जतनसिंह पिता भीमसिंह को गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस ने इनकी निशानदेही से बारिया के जंगल से 149 देशी 12 बोर के कट्टे, 2 देशी पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस व 1 बाइक बरामद की थी साथ ही हथियार बनाने का पूरा सामान भी बरामद किया गया था। उस वक्‍त जब्‍त हुए हथियारों की कीमत 31 लाख रुपए के आसपास थी। इसके बाद धार पुलिस ने दो अलग-अलग रेड में हथियारों की बड़ी खेप दोबारा पकड़ी थी।

हैंडलरों के खाते ने खोली लिंक

धार पुलिस ने ईश्‍वर सिंह की गिरफ्तारी के बाद जांच शुरू की। इसमें बैंक खातों और मोबाइल रिकार्डस खंगाले गए। ईश्‍वर सिंह के करीबी और हैंडलरों के बैंक खातों से पूरे सिंडीकेट का राज खुल गया। वहीं 1 करोड़ 72 लाख रुपए से अधिक का ट्रांजेक्‍शन मिला साथ ही जिन यूपीआई आईडी से ये ट्रांजेक्‍शन किए गए, उनकी जांच में कई हैंडलरों की गिरफ्तारी भी की गई। पुलिस ने हाल ही में यूपी के हैंडलर सुमित को गिरफ्तार किया। अब एसआईटी हरियाणा और दिल्‍ली मॉडयूल को खोजने में लगी है।

Also Read :

 

Itvnetwork Team

Recent Posts

बांग्लादेश में शेख हसीना को फिर मिला दर्द! यूनुस सरकार ने इस संगठन को नहीं दिया विरोध प्रदर्शन की अनुमति

Bangladesh Crisis: आवामी लीग ने रविवार (10 नवंबर) को ढाका में विरोध रैली का आह्वान…

15 mins ago

चुनाव जीतते ही Trump को आया व्हाइट हाउस से बुलावा, जानें इस तारीख को क्यों राष्ट्रपति बिडेन से मिलेंगे ट्रंप?

Biden-Trump Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। जिसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड…

2 hours ago

बड़े प्यार से पत्नी ने पत्नी को किया फोन, खुशी-खुशी इस उम्मीद में पहुंचा मुंबई, फिर जो हुआ…

Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…

10 hours ago

‘भारत के पैसों से चलने वाली यूनिवर्सिटी में…’, AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर CM योगी ने कह दी ये बड़ी बात, सुनकर कांप उठा मुसलमान!

CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…

10 hours ago

बाबा बागेश्वर पदयात्रा, 8 दिन में 160 किलोमीटर,सफर में भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम

India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…

10 hours ago