India News(इंडिया न्यूज), Kulbhushan Saxena, MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यात्राओं के जरिए सियासत की नई बिसात बिछाई जाने लगी है। एक ओर जहां बीजेपी ने 5 संभागों में जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंड़ी दिखा दी है। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में राज्य के साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा 230 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। अलग-अलग संभागों से शुरू इस यात्रा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई, तो वहीं यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे।

15 सितंबर से निकाली जाएगी जन आक्रोश यात्रा

तो उधर कांग्रेस भी यात्रा निकालने की तैयारी में है। कांग्रेस बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा के उलट जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है, जिसका शुभारंभ 15 सितंबर से किया जाएगा, इसमें कांग्रेस बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार, घोटालों को जनता के बीच लेकर जाएगी। दरअसल कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा की रणनीति पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर बनी कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक हुई, बैठक में चुनाव और प्रचार अभियान को लेकर रणनीति तैयार की गई, इसमें प्रदेश में सात जन आक्रोश यात्राएं निकालने, को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह और डॉ. गोविंद सिंह लीड करेंगे, यात्रा के दौरान अलग-अलग संभागों में और विधानसभा में कमलनाथ की बड़ी जनसभाएं होंगी।

जान आशीर्वाद यात्रा समापन में मोदी होंगे शामिल

हालांकि बीजेपी की जान आशीर्वाद यात्रा को केंद्रीय नेतृत्व लीड कर रहा है, जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, प्रहलाद पटेल, अश्विनी वैष्णव, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह मौजूद रहे, और समापन में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। ऐसे में अब देखना होगा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद बीजेपी को मिलता है या कांग्रेस को।

ये भी पढ़ें –