India News (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले 50% कमीशन की चिट्ठी से इन दिनों प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है, बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। तो वहीं कांग्रेस अब एफ आई आर के विरोध में सड़कों पर उतरेगी और स्वतंत्रता दिवस के बाद बड़ा आंदोलन प्रदेश भर में खड़ा करेगी, काग्रेस ने आरोप लगाया है कि जब भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई गई है तो बीजेपी सरकार ने कानून का दुरुपयोग कर आवाज बंद करने का काम किया है।
प्रदेश भर में 41 FIR दर्ज
लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ के लेटर हेड पर कथित ज्ञानेंद्र अवस्थी के नाम से हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को शिकायत की गई थी जिसमें कहा गया है कि मध्य प्रदेश में 50% कमीशन देने के बाद ही ठेकेदारों का भुगतान किया जाता है। चिट्ठी ने हंगामा उस वक्त खड़ा कर दिया जब से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने चिट्ठी के साथ ट्वीट किया, उसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर इस चिट्ठी को वायरल किया। आनन फानन में बीजेपी ने कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ प्रदेश भर में लगभग 41 एफ आई आर दर्ज करवाई और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बीजेपी पार्टी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को बदनाम करने का षड्यंत्र किया है।
कांग्रेस को बीजेपी ने घर बैठे मुद्दा दे दिया
कांग्रेस के नेताओं पर एफ आई आर दर्ज होने के बाद कांग्रेस को चुनावी मौसम में बीजेपी ने घर बैठे मुद्दा दे दिया है, शहर जिला कांग्रेस ने कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाते हुए कहा कि 18 सालों में प्रदेश की बीजेपी सरकार और उसके मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भ्रष्टाचार मैं रिकॉर्ड कायम किया है। कांग्रेस की सरकार आने पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कांग्रेस जबरदस्त एक्शन लेगी, कांग्रेस FIR दर्ज होने से डरने वाली नहीं है। 15 अगस्त के बाद कांग्रेस प्रदेश की सड़कों पर उतरेगी और बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी, जिस तरह से सीधी पेशाब कांड में आदिवासी युवक को गायब कर सीएम हाउस में रखा था वैसे ही ज्ञानेंद्र अवस्थी को भी गायब कर दिया गया है, लेकिन ज्ञानेंद्र अवस्थी को खोजने का काम पुलिस का है?
ये भी पढ़ें-
Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से ATS कर रही कड़ी पूछताछ, हर झूठ पर पुलिस की बारीक नज़र