India News (इंडिया न्यूज़) : पश्चिमी मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ जिले में कांग्रेसी आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के समापन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे। जहां उन्होनें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान पैसा समेटने की राजनीति करते हैं।

अपराध में नंबर वन है मध्य प्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा कि चुनाव में 4 महीने का वक्त शेष बचा है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान पैसा समेटने की राजनीति कर रहे है। शिवराज सिह को 18 सालों से लाडली बहना आशा उषा कार्यकर्ता और अतिथि शिक्षकों की याद नहीं आई। अब वह उन्हें याद करके पाप धो रहे हैं। मध्यप्रदेश अपराध की श्रेणी में नंबर वन है। यहां कानून की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।

मणिपुर मामले पर कमलनाथ ने केंद्र सरकार को घेरा

मणिपुर में हुए मामले पर भी कमलनाथ ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होने कहा कि केंद्र व मणिपुर में है आपकी सरकार है आपके पास मिलिट्री है, अन्य सुरक्षा के इंतजाम है, फिर आप इस ज्वलंतशील मुद्दे पर क्यों एक्शन नहीं लेना चाहते। क्यों आप चुप हैं, ये बीज आपने लगाया है जो बड़ा ही घातक है।

विधायक उमंग सिंगार के मध्य प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री का चेहरा होने के बात पर कमलनाथ ने कहा “वह क्या सोचते हैं यह जवाब तो उनसे ही लेना चाहिए, लेकिन छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन है, राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन है, यह एक सिस्टम है जो हमे फॉलो करना पड़ता है।”

शिवराज की झूठी बातों में आने वाली नहीं है- पूर्व सीएम कमलनाथ

प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कमलनाथ ने कहा कि इंदौर सम्मिट के 6 सैशन हुए शिवराज सिंह ने 33 लाख करोड़ निवेश करने की घोषणा और जुमलेबाजी करते हुए नजर आते है। 33 लाख करोड़ तो पूरे देश में इतना पैसा नहीं आया, आप सिर्फ घोषणा करते हैं। विश्वास से उद्योग स्थापित होते है मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह विश्वास नहीं बना पाए, अब मध्य प्रदेश की जनता शिवराज की झूठी बातों में आने वाली नहीं है।

यह भी पढ़ें : Barabanki News : यूपी के बाराबंकी में सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर, सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद