India News (इंडिया न्यूज़),MP News: जिस रिश्ते की बुनियाद झूठ से बनी होती है तो कहानी भी बिहार के कटिहार जिले से यू.पी की SDM ज्योति मौर्य जैसी ही हो जाती है। ऐसा ही एक मामला एम.पी के अनूपपुर जिले में जन सुनवाई में सामने आया। यहां एक पति अपनी नर्स पत्नी व बच्चे की वापसी के लिए मदद की गुहार लगा रहा है। दरअसल, एक पति अपनी पत्नी को बैंक से लोन लेकर पढ़ाया पढ़ लिख कर अब जब पत्नी नर्स बन गई तो उसने अपने पति को ठुकरा, बच्ची को छोड़कर अपने आशिक के साथ रहने लगी।
अनूपपुर जिले के ग्राम पकरिहा निवासी जोहन भारिया अपनी पत्नी मीनाक्षी भारिया की पढ़ाई के लिए, अलग-अलग जगह 30 हजार लोन अनुपपुर, 60 हजार लोन जैतहरी, 25 हजार कोतमा से लिया, 2 साल की मेहनत करके व बीमा तक का पैसा उसकी पढाई के लिया खर्च कर दिया, पत्नी की GNM की ट्रेनिंग खण्डवा चिकित्सालय पूर्ण करने के बाद अब पत्नी उसे अपना पति मानने से ही इंकार कर रही है।
मेरी एक बच्ची है जिसका नाम रूही भारिया जो कि 7 साल की है, मुझे मेरी बच्ची चाहिए, जोहन भारिया ने बताया की पत्नी मीनाक्षी पहले ही शादीशुदा थी लेकिन वह अपने ससुराल नहीं जाती थी। उसके घरवालों के जवाब के बाद मैंने बिना किसी को बताए मंदिर में उससे शादी कर लि थी, पढ़ी-लिखी होने के कारण उस के पटवारी ,शिक्षक एवं नर्सिंग के नौकरी के लिए प्रयास किया, नर्सिंग में उसका चयन होने के बाद वह नर्स बनने के लिए खंडवा चिकित्सालय चली गई, बीच-बीच में घर भी आती थी।
लेकिन वह भी मेरे घर ना आकर अपने मायके में ही रहती थी जब उसको मैंने अपने घर पकरिया जाने को बोला तो उसने कहा कि मेरी लाइफ में कोई और आ गया है तुम दूसरी पत्नी देखें लो। तब जोहन अपनी बिटिया को लेकर गुजरात काम करने के लिए चला गया। जहां उसकी पत्नी, साला अमित और अन्य व्यक्ति के साथ वह गुजरात भी पहुंच गई, और मुझे जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि उसकी पढ़ाई के लिए वह पल्लेदारी एवं बीमा के भी पैसे खर्च कर दिए। लोन भी लिया, उसकी पत्नी ने कहा कि वह जिस व्यक्ति से 1.50 लाख रुपये उधार लिए और वह उसी के साथ रहेगी।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Shahdara Election 2025: दिल्ली के शाहदरा से आम आदमी पार्टी के…
Eat garlic to balance cholesterol: कोलेस्ट्रॉल एक प्रकार का वसा है जो शरीर की कोशिकाओं…
Foods To Control Uric Acid: यूरिक एसिड इंसान के शरीर में बनने वाला एक नेचरुल…
India News (इंडिया न्यूज), Bhojpur Crime: भोजपुर जिले के कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन के पास एक…
India News (इंडिया न्यूज), Badrinath Highway: उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग…
Unhealthy Gut: आंत भोजन नली का जरूरी हिस्सा है, जिसका सीधा संबंध पाचन तंत्र से…