India News (इंडिया न्यूज़), Manoj Manu Sharma, MP News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और फायर ब्रांड नेता उमा भारती अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं पर नाराज हो गई है। भारती ने पार्टी में फाइव स्टार कल्चर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाइडलाइन के खिलाफ बताते हुए नसीहत दी है कि बीजेपी का कोई भी नेता किसी फाइव स्टार होटल में ना रुकें और ना ही शादी के नाम पर फिजूलखर्ची करे।
सभी प्रत्याशियों से लो वचन
सुश्री भारती ने चुनाव को लेकर मतदाताओं के सामने एक अनूठी शर्त रखी है। उमा भारती ने कहा है कि पहले प्रत्याशियों से वचन लो कि वे अपना और परिवार का इलाज सरकारी अस्पताल में कराएं। उम्मीदवार के बच्चे भी सरकारी स्कूल में पढ़ें। तभी उन्हें विजयी बनाएं। उमा भारती ने कहा है कि मध्यप्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी। मैं फिर इसके लिए मेहनत करूंगी। लेकिन मैं प्रदेश की माता बहनों एवं सभी से अनुरोध करती हूं की वोट भाजपा को ही दें, लेकिन हर उम्मीदवार से यह वचन लें कि सरकारी स्कूल एवं सरकारी अस्पताल में ही अपने परिवार एवं अपना इलाज कराएंगे तथा अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएंगे।
फाइव स्टार नेताओं पर साधा निशाना
उमा भारती ने कहा कि कोई भी भाजपा का नेता, कार्यकर्ता शादी में फ़िज़ूल खर्चा नहीं करेगा। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की यही गाइडलाइन है। फाइव स्टार होटलों में नहीं रुको, कहीं भी फ़िज़ूलखर्ची मत करो। उन्होंने कहा कि मोदी जी हमारे आदर्श हैं, हमारे मसीहा है।
जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाया मुझे- उमा
अपनी स्वर्गीय मां के नाम पर बनी माता बेटी बाई वेलफेयर संस्था के पहले वृक्षारोपण कार्यक्रम में उमा भारती ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी ने जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाया। इसके बाद भी वह पहले की तरह भाजपा की सरकार बनाने के लिए काम करेंगी। भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश में 2003 में उन्होंने भाजपा की सरकार बनाई थी। साल 2020 में 28 सीटों के उपचुनाव में भी कोरोना से कमजोरी के बावजूद जमकर प्रचार किया था, जिसमें पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली। 2023 के विधानसभा चुनाव में भी मध्यप्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी, यह दावा भी उमा भारती ने किया है।
ये भी पढ़ें –
- उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान से क्या बीखर जाएगी INDIA गठबंधन?
- Uttarakhand Politics : भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव पर्यवेक्षक को बदलने की मांग की, बोले – “चुनाव पर्यवेक्षक कांग्रेस को…