India News (इंडिया न्यूज),MP: मध्य प्रदेश से एसडीएम की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यह मामला उमरिया जिले का है। एसडीएम अमित सिंह की मौजूदगी में उनके कर्मचारियों ने दो युवकों को बुरी तरह से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सीएम मोहन यादव ने एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
सीएम ने सोशल हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।”
दरअसल, ये मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ का है। ओवरटेक करने से नाराज एसडीएम अमित सिंह ने दो युवकों की कार का पीछा किया। कार रोकी गई और फिर उन्हें बुरी तरह पीटा गया। दोनों युवकों के सिर फट गये और उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी। गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर दो युवकों की जमकर पिटाई की गई है। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए घायल युवक ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि ओवरटेक करना इतना मुश्किल होगा। दरअसल, मुझे अपने काम पर जाने में देर हो रही थी, जिसके चलते मैंने एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक कर लिया। लेकिन एसडीएम को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया, उन्होंने मुझे और मेरे साथी को बेरहमी से पिटवा दिया। उन्होंने मुझे कार से बाहर निकाला और जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उसने अपने दूसरे दोस्त को बुलाया और हमें पिटवाया। इतना ही नहीं हमारी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी।
घटना के बाद कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि क्या मध्य प्रदेश को ऐसी घटनाओं के लिए जाना जाना चाहिए? उन्होंने आगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को टैग करते हुए लिखा, आपसे सख्त कार्रवाई की उम्मीद है। मध्य प्रदेश के माहौल में ऐसे बेरहम अफसरों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मामले की गंभीरता पर प्रकाश डालने के लिए स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
घायल युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह और तहसीलदार विनोद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस लगातार यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर गलती किसकी थी। युवक को पीटने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि किसी को इस तरह बेरहमी से पीटना कानून को अपने हाथ में लेने जैसा है और किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।
एसडीएम ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि हम सिर्फ हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों युवक नशे में थे और तहसीलदार को चाकू मारकर भागने की कोशिश कर रहे थे। जब हमने उनकी कार रोकी तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और हम सिर्फ अपना बचाव कर रहे थे।’
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…