MPPEB Constable Bharti Exam: अगर आपने भी एमपी पुलिस में भर्ती (MPPEB Constable Bharti Exam 2021) के लिए परीक्षा का इंतजार कर रहें हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEBMP) की ओर से एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबल भर्ती 2021(MPPEB Constable Bharti Exam 2021) भर्ती का संभावित शेड्यूल जारी किया जा चुका है, जिसके अनुसार, कांस्टेल भर्ती की परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2021 में होगी। हालांकि अभी तक परीक्षा की तिथियां या टाइम-टेबल जारी न किए जाने से अभ्यर्थी काफी चिंतित हैं। उम्मीद है कि एमपीपीईबी जल्द ही परीक्षाओं का टाइम-टेबल भी जारी कर देगा।
लेकिन अब देखा जाए तो परीक्षा की तैयारियों के लिए अभ्यर्थियों के पास ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि एक शार्प रणनीति के साथ परीक्षा की तैयारी जुट जाएं। परीक्षा की तैयारी व्यापक हो इसके लिए पर्याप्त समय की भी जरूरत होती है। लेकिन दो माह के समय में कैसे तेजी के साथ और प्रभावी तैयारी की जाए इसके लिए यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिसे अभ्यर्थी अपना सकते हैं और आगामी परीक्षा में अपना प्रदर्शन बेहतर कर सकते हैं।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर विभिन्न परीक्षाओं के कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के लिए ऑनलाइन परीक्षा/मॉक टेस्ट का लिंक दिया गया है। इस लिंक के जरिए अभ्यर्थी परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते हैं जिससे उनके सामने अचानक आने वाली सीबीटी परीक्षा से जुड़ी दिक्कतें न जाएं। इसके साथ ही अभ्यर्थी इससे अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हैं।
परीक्षा में उम्दा प्रद्रशन के लिए पुराने प्रश्नपत्रों को हल करना एक बेहतर रणनीति का हिस्सा होता है। इसके जरिए न सिर्फ अभ्यर्थियों को परीक्षा की विषय वस्तु का ज्ञान होता है बल्कि प्रश्नों के प्रकार व गहराई का भी बोध होता है। पुराने पेपर को हल करके अभ्यर्थी उन टॉपिक्स के बारे में भी जान पाते हैं जो अभी तक स्टडी में कवर नहीं हुए थे।
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…