Mrunal Thakur was spotted at the airport मृणाल ठाकुर एक भारतीय टीवी/फिल्म एक्ट्रेस हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी और मराठी सिनेमा में नज़र आती है। मृणाल को पहचान हिंदी टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य से बुलबुल के रूप में मिली, जिसके बाद मृणाल फिल्म लव सोनिया, सुपर 30 और एक्शन फिल्म बटला हाउस में काम किया।
मृणाल ठाकुर को एक्टिंग करने का सबसे पहला मौका स्टार प्लस के शो मुझसे कुछ कहती..ये खामोशियां से मिला, इस शो में वह मोहित सहगल के अपोजिट नजर आयी। इसके बाद मृणाल स्टारप्लस के शो हर युग में आएगा एक अर्जुन में नजर आयीं, इस शो में उन्होंने एक जर्नलिस्ट की भूमिका अदा की।
मृणाल को अपने एक्टिंग करियर में पहचान एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य से मिली, इस शो में उन्होंने बुलबुल की भूमिका निभाई थी। इस शो में वह अर्जित तनेजा के अपोजिट नजर आयीं, दर्शकों को भी दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई थी। जल्द ही मृणाल सुपर 30 में नजर आने वाली है, खबरों की माने तो वह इस फिल्म में ऋतिक रोशन की पत्नी की भूमिका में दिखाई दे सकती हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन आनन्द कुमार का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। मृणाल ठाकुर को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read More: Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding Reception 20 दिसंबर को होगा! इन स्टार्स को भेजा न्योता
Connect With Us : Twitter Facebook