मुंबई: नाना बनने की खुशी में भारत के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी 300 किलो सोना दान करेंगे। दरअसल , देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने 19 नवंबर को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। इसके एक महीने बाद वे शनिवार को मुंबई लौटी हैं । उनके रेजिडेंस करुणा सिंधु में कल विशेष कार्यक्रम और पूजा होगी जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर में ईशा और उनके दोनों बच्चों का स्वागत करने के लिए देशभर के प्रसिद्ध मंदिरों से कई पंडित आएंगे। इसके लिए अंबानी परिवार ने ईशा के घर पर एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें अंबानी परिवार बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और सलामती के लिए ईश्वर का आशीर्वाद मांगेंगे। पूजा के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर, नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर, श्री द्वारकाधीश मंदिर समेत कई मंदिरों से प्रसाद मंगवाया गया है। इस मौके पर अंबानी परिवार 300 किलो सोना दान करेगा। 

साल 2018 में हुई थी ईशा और आनंद पीरामल की शादी

ईशा अंबानी की शादी हेल्थकेयर बिजनेस ग्रुप पीरामल के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से साल 2018 में हुई है। उनकी शादी देश की सबसे महंगी शादियों की लिस्ट में शामिल है, जिसमें देश, बॉलिवुड और दुनियाभर की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी। 

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की डायरेक्टर हैं ईशा अंबानी

मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी को हाल ही में रिलायंस रिटेल वेंचर्स का डायरेक्टर बनाया गया है। मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों में ईशा अंबानी सबसे बड़ी हैं। उन्होंने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। साथी ही वह कैलीफोर्निया के स्टैनफोर्ड से बिजनेस में एमबीए की पढ़ाई की है।