India News (इंडिया न्यूज़), Mukesh Khanna Reaction on Sonakshi-Zaheer Marriage: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ इंटरफेथ वेडिंग की थी। इसके बाद कपल ने अपनी शादी की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। हालांकि, इंटरफेथ वेडिंग की वजह से कई लोगों ने एक्ट्रेस पर सवाल उठाए और उन्हें ट्रोल भी किया। इस मुद्दे पर सोनाक्षी और जहीर का समर्थन ऋचा चड्ढा समेत कई बॉलीवुड सितारों ने किया था। यहां तक कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस पर बात की और कहा कि उनकी बेटी ने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है। अब शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
सोनाक्षी-जहीर की शादी को हिंदू-मुस्लिम एंगल देने पर मुकेश खन्ना ने कही ये बात
आपको बता दें कि मुकेश खन्ना इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं। वो अक्सर कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय देते नजर आते हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने सोनाक्षी और जहीर की शादी के बारे में भी बात की है और इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है। मुकेश खन्ना ने कहा, “सोनाक्षी और जहीर की शादी में हिंदू-मुस्लिम एंगल मत डालिए। दोनों ने अचानक शादी नहीं की, बल्कि 6 से 7 साल एक-दूसरे को जानने के बाद शादी की। अब लोग इसे लव जिहाद से जोड़ रहे हैं। लव जिहाद तब होता है, जब किसी लड़की को शादी के लिए मजबूर किया जाता है।”
इसके आगे मुकेश खन्ना ने कहा, “क्या हिंदू और मुस्लिम शादी नहीं कर सकते। हमारे समय में कई लोगों ने ऐसा किया है और खुश भी हैं। वहीं, उनकी शादी का मामला उनका पारिवारिक मामला है।”
सोनाक्षी-जहीर की शादी
बता दें कि इस कपल ने 23 जून को अपनी शादी को बेहद निजी रखा था, जिसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। शादी के बाद उन्होंने एक ग्रैंड सेप्शन रखा, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए।