भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। पूर्व मंत्री का राज्यसभा कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने बुधवार को देश के विकास में योगदान के लिए नकवी की तारीफ की। नकवी के काम की मोदी की सराहना को इस बात के संकेत के तौर पर देखा जा रहा था कि यह उनकी कैबिनेट की आखिरी बैठक थी।