इंडिया न्यूज, काबुल:
(Tension will increase again in Taliban ) Taliban सरकार के उप प्रधान मंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर काबुल लौट आया है और उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया है लेकिन वैश्विक आतंकवादी सिराजुद्दीन हक्कानी के नेतृत्व वाले आंतरिक मंत्रालय से सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। दरअसल, मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की हक्कानी गुट के साथ झड़प हुई थी, जिसमें वह घायल हो गया था और कंधार चला गया था। अब एक महीने बाद तालिबान की दोहा शांति प्रक्रिया का प्रमुख मंगलवार को कंधार से अफगानिस्तान की राजधानी लौट आया है। बता दें कि तालिबान सरकार के गठन के बाद हक्कानी प्रतिद्वंद्वियों के झड़प में मुल्ला बरादर की मौत की खबर आई थी लेकिन इन खबरों को खारिज करने के लिए तालिबान नेता ने 13 सितंबर को एक आडियो बयान जारी किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार गनी बरादर कंधार से अपनी सुरक्षा स्वयं लेकर आया है और आंतरिक मंत्रालय से आधिकारिक सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है।
बरादर काबुल पैलेस में रह रहा है और जबकि उसके समर्थक औ मुल्ला उमर का बेटा रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब अभी भी कंधार में है। सिराजुद्दीन हक्कानी अभी भी काबुल में रहता है। काबुल पर नजर रखने वालों के अनुसार, तालिबान के सह-संस्थापक, मुल्ला बरादर के आने से सरकार के भीतर तनाव बढ़ेगा क्योंकि याकूब गुट आईएसआई समर्थित हक्कानी गुट का एक शक्ति प्रतिद्वंद्वी है। यही स्थिति तालिबान के अफगान विरोध के साथ भी है, जिसमें प्रत्येक नेता एक अकेला वर्चस्व चाहता है और किसी के साथ काम करने को तैयार नहीं है।
सूरमा हॉकी क्लब, जिन्होंने पुरुषों की हीरो हॉकी इंडिया लीग के पहले चरण में बिरसा…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Shield Campaign: जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए…
भारत की राजधानी दिल्ली में Kho Kho World Cup 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने जा रहा महाकुंभ कीर्तिमानों…
India News (इंडिया न्यूज) up news : संगम की पावन रेती पर धर्म , अध्यात्म…
यूएई में जबरदस्त सफलता के बाद वर्ल्ड पैडल लीग (WPL) अब भारत में अपना रोमांचक…