(इंडिया न्यूज़): मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले को आज 14 साल पूरे हो गए हैं। इस आतंकी हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने शहीदों को सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है। अभिनेता अनुपम खेर ने 26 /11 की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा-‘भूलना नहीं…नहीं भूलेंगे”। अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा-’14 साल पहले 26/11 को शहीद हुए मुंबई आतंकी हमले के मासूम पीड़ितों और बहादुर जवानों को याद करते हुए, कभी नहीं भूले हैं।।’
अभिनेत्री रवीना टंडन ने 26/11 हमले के काले दिन को याद करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, “न माफ करेंगे, न भूलेंगे”। वहीं अभिषेक बच्चन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- ‘नहीं भूलेंगे’। रविकिशन ने लिखा-“मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले की बरसी पर मैं उन सभी लोगों को नमन करता हूं जिन्हें इस घटना में अपनी जान गंवानी पड़ी। इस हमले में मुकाबला करते हुए जिन सुरक्षाकर्मियों ने अपना बलिदान किया, उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। यह देश 26/11 की घटना न भूला है, न कभी भूलेगा।”
इन सब के अलावा मधुर भंडारकर, राजा सेन, पिंकू दुबे समेत मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां 26 /11 में शहीद हुए वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रही हैं।