इंडिया न्यूज, मुंबई:
Mumbai cruise rave party case नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पहली बार बीच समुद्र में किसी ऑपरेशन को अंजाम दिया है। हाल ही में एनसीबी (NCB) ने मुंबई से गोवा जा रहे लग्जरी क्रूज कॉर्डेलिया पर यात्री के रूप में सवार होकर सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया। एनसीबी की टीम बीच समुद्र ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद मुंबई लौट आई है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर और आपरेशन को अंजाम देने वाली टीम की अगुवाई करने वाले समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने कहा है कि आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने ये भी बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान ड्रग्स भी बरामद किया गया है। एनसीबी के तेज-तर्रार अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद उस मामले की जांच भी समीर वानखेड़े कर रहे हैं। संदीप ने ही कई बार रिया चक्रवर्ती और सुशांत के अन्य दोस्तों से पूछताछ की थी।
वैसे आपको बता दें कि Sameer Wankhede 2008 बीच के IRS-C&CE अफसर हैं। NCB में आने से पहले वे DRI (रेवेन्यू इंटेलीजेंस) मुंबई में जॉइंट डायरेक्टर के पड़ पर तैनात थे। वह पहले भी कई ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करने में शामिल रहे हैं। इससे पहले वे NIA में एडिशनल एसपी और AIU में डिप्टी कमिश्नर के पद पर भी रह चुके हैं। Sameer Wankhede की पहली पोस्टिंग मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर के तौर पर हुई थी। बाद में उन्हें आंध्र प्रदेश और दिल्ली भी भेज दिया गया। पिछले दो सालों में समीर और उनकी टीम के नेतृत्व में जांच में 17,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ चुके हैं।
सीमा शुल्क विभाग में सेवा करते हुए Sameer Wankhede ने एक रिपोर्ट के मुताबिक कई मशहूर हस्तियों को तब तक कस्टम क्लीयरेंस नहीं दिया था जब तक कि उन्होंने विदेशी मुद्रा में खरीदे गए सामान का खुलासा नहीं किया और उस पर टैक्स का भुगतान नहीं किया। उन्होंने टैक्स न देने पर दो हजार से ज्यादा सेलेब्रिटीज के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
बता दें कि Sameer Wankhede ने ही साल 2013 में सिंगर मीका सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा था। शीर्ष अधिकारी ने अनुराग कश्यप, विवेक ओबेरॉय, राम गोपाल वर्मा सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर भी छापा मारा है। समीर वानखेड़े इतने सख्त हैं कि साल 2015 में सोने से बनी क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी को भी कस्टम ड्यूटी चुकाने के बाद ही मुंबई एयरपोर्ट पर रिलीज किया गया था।
Read More : Arbaaz Seth Merchant कौन है अरबाज सेठ मर्चेंट, जिनके साथ क्रूज पर गया था शाहरुख का बेटा
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…