Mumbai Recruitment for 266 Posts मुंबई में 266 पदों पर निकली भर्ती

इंडिया न्यूज़

Mumbai Recruitment: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC), मुंबई ने स्टाइपेंडरी ट्रेनी और साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्नीशियन पदों पर भर्तीके लिए आवेदन मांगे हैं । इच्छुक उम्मीदवार बार्क की वेबसाइट http://www.barc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

पदों की संख्या : 266

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख : 1 अप्रैल 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 30 अप्रैल 2022

वैकेंसी डिटेल्स

स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी क

केमिकल- 8
केमिस्ट्री- 2
सिविल- 5
इलेक्ट्रिकल- 13
इलेक्ट्रॉनिक्स- 4
इंस्ट्रूमेंशन- 7
मैकेनिकल- 32
स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी कक

एसी मैकेनिक- 15
इलेक्ट्रिशियन- 25
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 18
फिटर- 66
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 13
मशीनिस्ट- 11
टर्नर- 4
वेल्डर- 3
ड्रॉफ्ट्समैन मैकेनिकल- 2
लैब असिस्टेंट- 4
प्लांट ऑपरेटर- 28
साइंटिफिक असिस्टेंट -1 पद
टेक्नीशियन- 5 पद

आयु सीमा

कैटेगरी 1- कम से कम 18 साल और अधिकतम 24 साल
कैटेगरी 2- कम से कम 18 साल और अधिकतम 22 साल

योग्यता

कैटेगरी 1 इंजीनियरिंग से संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा।
कैटेगरी 2- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त।

 

Read More: National Institute of Oceanography Recruitment for 22 posts of Scientist 

 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube