इंडिया न्यूज, मुंबई:
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी शो में बबीता जी (Bita ji) का रोल निभाने वालीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने आखिरकार अपने सह-कलाकार और टप्पू का रोल करने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat) के साथ कथित संबंधों को लेकर फूहड़-शर्मनाक ट्रोल और रिपोर्ट्स को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए उनके खिलाफ पोस्ट किया है। हाल ही में, रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लगभग उम्र में 9 साल के अंतर वाले ये एक्टर रिलेशनशिप में हैं। अब अभिनेत्री ने ट्रोल्स और मीडिया के एक कैटेगरी को जवाब देते हुए अपनी मन की बात कही है। उन्होंने लिखा कि उन्हें खुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आती है। दरअसल कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि मुनमुन दत्ता अपने को-स्टार राज अनादकट को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक्टर्स को काफी ट्रोल किया गया था। मुनमुन दत्ता ने जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। इसलिए मुनमुन दत्ता ने दो नोट लिखे, एक जनता और दूसरा मीडिया के लिए। आम जनता के लिए अपनी पोस्ट में, उन्होंने लिखा कि आम जनता के लिए कहना चाहती हूं… मुझे आपसे कहीं बेहतर उम्मीदें थीं। लेकिन आपने कमेंट बॉक्स में जो गंदगी बरसाई है, यहां तक कि तथाकथित पढ़े लिखे लोगों ने भी यह साबित कर दिया है कि हम कितने प्रतिगामी समाज हैं। उन्होंने आगे कहा कि महिलाएं आपकी हंसी की कीमत पर लगातार उम्र को लेकर शर्मिंदा स्लट शेम्ड, मॉम शेम्ड होती हैं। आपका हास्य किसी को मानसिक दुख की ओर ले जाता है या नहीं, यह आपकी चिंता नहीं है। 13 साल से लोगों का मनोरंजन और यह आप में से किसी को भी मेरी गरिमा को चीरने में 13 मिनट का समय नहीं लगा। तो अगली बार जब कोई डिप्रेशन का शिकार हो या अपनी जान लेने की ओर जा रहा हो तो रुकें और सोचें कि क्या आपके शब्दों ने ही उस व्यक्ति को इस मुहाने तक पहुंचाया है। सार्वजनिक रूप से अपनी पोस्ट को समाप्त करते हुए मुनमुन दत्ता ने लिखा, ‘आज, मुझे खुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आती है।’ वहीं सेलेब्स के निजी जीवन से जुड़ी अफवाहों पर संवेदनशील बातें लिखने वाले मीडिया वर्ग से मुनमुन ने सवाल किया कि क्या ऐसी रिपोर्टिंग से किसी के जीवन में मचने वाली उथल-पुथल की जिम्मेदारी वह लेंगे?
हिंदू ज्योतिष ने दिलीप कुमार को कैसे बनाया AR Rahman, पिता की इस वजह से…
India News UP (इंडिया न्यूज),UP ByPolls 2024: यूपी में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव…
India News UP (इंडिया न्यूज),UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हो…
India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल में लापरवाही…
Agra News: आगरा के एत्माद्दौला थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दोस्त…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सरकारी कर्मचारियों के…