India News (इंडिया न्यूज़), Hanu Saini, Mera Bill Mera Adhikar: अक्सर लोग बाजार में जाकर खरीदारी तो करते हैं, लेकिन उसका बिल नहीं लेते, लेकिन अब बिल न लेना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है। अब 200 रुपये या इससे अधिक का सामान लेकर उसके बिल को सरकार को भेजने पर आप एक करोड़ का इनाम जीत सकते हैं। गुड्स एंड सर्विस टैक्स विभाग की ओर से मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत की गई है।
इस योजना में उपभोक्ता मेरा बिल मेरा अधिकार मोबाइल ऐप पर अपना बिल अपलोड करके हर महीने इनाम जीत सकते हैं। गुड़गांव के सेक्टर-15 पार्ट-2 की मार्केट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय राज्य सचिव संजय मल्होत्रा ने इसकी शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि इससे जहां उपभोक्ताओं को अपने सामान का बिल लेने की आदत बनेगी वहीं, इस योजना से सरकार को भी लाभ होगा। उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर महीने व तिमाही बेस पर लक्की ड्रा भी निकाले जाएंगे।
केंद्रीय राजस्व सचिव ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह योजना 3 राज्यों व 3 केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की गई है। इसमें प्रत्येक महीने 10 हजार के 80 इनाम, 1 लाख के 10 इनाम दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक तीन महीने में दो इनाम एक करोड़ के निकाले जाएंगे। इसके लिए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत बिल को मोबाइल ऐप के जरिए उपलोड करने वालों के नाम लक्की ड्रॉ के माध्यम से निकाले जाएंगे। इसमें बिल का न्यूनतम मूल्य 200 रुपये होना आवश्यक है। इसके साथ ही कोई भी उपभोक्ता एक महीने में अधिकतम 25 बिल ही अपलोड कर सकता है।
इस दौरान केंद्रीय राज्य सचिव के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी पास ही दुकान से सामान खरीदकर उसका बिल लिया और इसे मेरा बिल मेरा अधिकार वेबसाइट पर अपलोड किया। फिलहाल उपभोक्ताओं को दुकानदार से बिल लेने के लिए प्रेरित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। देखना यह होगा कि यह योजना कितनी सफल हो पाती है।
यह भी पढ़े-
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…