हिमाचल प्रदेश:– हिमाचल प्रदेश में आज वोटिंग चल रही है. इन सबके बीच अलग अलग पार्टियों के नेता अपनी जीत को लेकर बड़े दावे कर रहे हैं. एक तरफ जहाँ कांग्रेस के दिग्गज जनता से अपील कर रहे हैं कि वो ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में उन्हें वोट दें वहीँ दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस और आप पर लगातार निशाना साध रहे हैं. आज जेपी नड्डा ने कांग्रेस और पार्टी पर जमकर हमला बोला।
जेपी नड्डा ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनाव हार रही है और वे हिमाचल के साथ-साथ गुजरात और दिल्ली के एमसीडी चुनाव में भी जीत हासिल करेंगे.

एक निजी मीडिया संस्थान द्वारा जब उनसे यह पूछा गया कि यह चुनाव उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है जिसपर नड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि “हर चुनाव मेरे लिए महत्वपूर्ण होता है और आज हो रहा हिमाचल का चुनाव भी उतना ही जरूरी है..मैं वातावरण देख कर ये महसूस कर सकता हूँ कि सभी लोग बीजेपी को आशीर्वाद देना चाहते हैं, मोदी जी से सभी का अगाध प्रेम है.” जेपी नड्डा ने आगे कहा कि जिस तरह से जयराम ठाकुर ने धरती पर सबकुछ उतारा है उसको लेकर लोगों में बहुत ही प्यार है. एक बार फिर से सभी को पीछे कर भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचेगी और हिमाचल प्रदेश की जनता का प्यार भाजपा को मिलेगा। चुनाव परिणाम आते ही सब कुछ साफ़ हो जायेगा और जो लोग फ़र्ज़ी दावे करते हैं उनकी स्थिति भी साफ़ हो जायेगी।

जेपी नड्डा ने कहा कांग्रेस परंपरा की बात करती है उन्हें लगता है कि बिना कोई काम किये जीत मिल सकता है तो ऐसा नहीं हो सकता है. वहीँ नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा और उन्हें झूठी पार्टी बताई।