India News(इंडिया न्यूज), Naezy: बिग बॉस ओटीटी 3 से फेमस हुए नैज़ी यानी नावेद शेख इस समय सोशल मीडिया पर आएं दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं। वही अभी वह बिग बॉस के घर में है और लगातार अपनी प्रजेंट से सोशल मीडिया पर चर्चा फैल रहे हैं। वही हाल ही में उनके पिता के साथ एक इंटरव्यू हुआ, जिसमें उनके पिता घर की स्थिति के बारे में बात करते नजर आ रहे है।
- इस तरह के है नैज़ी के घर के हालात
- ट्रोलिंग का करना पड़ता है सामना
घर में नहीं है टीवी
बता दें की नैज़ी के पिता के साथ इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह बिग बॉस देखते हैं, तो उन्होंने बताया कि वह फोन पर ही बिग बॉस देखते हैं क्योंकि घर में टीवी नहीं है। पहले टीवी हुआ करता था लेकिन अब नहीं है वह ज्यादातर अपनी बहन के घर या फिर नैज़ी के स्टूडियो में जाकर बड़ी स्क्रीन पर बिग बॉस देख लेते हैं। नहीं तो वह अपने फोन में ही सारी चीज करते हैं।
सोशल मीडिया ट्रोलिंग का करना पड़ा सामना
इसके साथ ही बता दे की निजी को सोशल मीडिया पर कुछ हद तक ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा क्योंकि घर के अंदर उनकी प्रसेंस को लोग इतने अच्छे से महसूस नहीं कर पा रहे।