India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 3 Naezy: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के बाद बिग बॉस ओटीटी 3, 2 अगस्त, 2024 को खत्म हो चुका है। बता दें कि पॉपुलर एक्ट्रेस सना मकबूल, जो शो की कंटेस्टेंट में से एक थीं, ने ट्रॉफी जीती और 25 लाख रुपये की शानदार राशि अपने घर ले गईं। सना के बाद, उनकी भमई, नेज़ी (Naezy) फर्स्ट रनर-अप रहें। अब शो से बाहर आने के बाद टॉप कंटेस्टेंट जश्न मनाते नजर आ रहें हैं। इसके साथ ही कई मीडिया वालों से बिग बॉस ओटीटी 3 में अंदर हुए अपने अनुभवों के बारें में बाते शेयर कर रहें हैं। दरअसल, नेजी को बिग बॉस के घर के अंदर ऊपर मुंह करके चलते हुए देखा है। अब इस बात को लेकर नेजी ने खुलासा किया है।

इस वजह से आसमान में देखकर चलते थे नेजी

आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के फर्स्ट रनर-अप नेजी को इस घर में ऊपर छत की तरफ देखकर चलते हुए देखा गया। इस बात को लेकर घर वालों से बाहर जनता तक ने मजाक बनाया। अब नेजी ने ऊपर देखते हुए चलने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, पैपराजी ने जब नेजी को घेरा को उनसे पूछा, घर में हमने अधिकतर आपके ऊपर देखकर चलते हुए देखा है, तो इस पर नेजी ने जवाब देते हुए कहा, “मैं आसमान में देखता था कि मेरे नमाज का टाइम हुआ है कि नहीं।”

बिग बॉस ओटीटी 3 के इस टॉप कंटेस्टेंट की Bigg Boss 18 में होगी एंट्री, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – India News

Dalljiet Kaur ने तलाक दिए Nikhil Patel के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई की मांग, दर्ज कराई FIR, जानें मामला- India News